Movie prime

हुंडई कार ला रही है इस ऑफर के साथ ये बड़ा धमाका ,यहां जाने MG Comet EV की सबसे छोटी कार कब होगी लॉन्च

 

ऑटो सेक्टर के लिए आज का दिन काफी खास रहा। हुंडई अपनी गाड़ियों पर ततगड़ा ऑफर दे रही है। वहीं अगले महीने MG अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लांच करने के लिए तैयार है। आज  हम आपको ऑटो   सेक्टर की खबरों के बारे में बताते हैं। 

Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रहा 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता हुंडई मार्च 2023 में अपनी लोकप्रिय मॉडलों  पर ₹38000 तक की छूट दे रही है। Hyundai Grand i10 Nios, Aura और i20 इस मार्च में नगद छूट कॉरपोरेट्स लाभ और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध होगी। 

अगले महीने लॉन्च हो सकती है MG Comet EV 

एमजी  की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अगले महीने लॉन्च हो सकती है।  यह हैचबेक  दिखने में आल्टो ,टाटा नैनो  से भी छोटी है।  एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अधिकारियों के माध्यम से  2-डोर इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा किया है। 

General Motors मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अब बनेंगी Hyundai की कारें 

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने महाराष्ट्र में स्थित जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट के संभावित अधिग्रहण के लिए  'टर्म शीट' पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। हुंडई अब इस प्लांट में अपनी गाड़ियों का प्रोडक्शन करेगी।