Movie prime

2025 से पहले इलेक्ट्रिक कार खरीदना कितना सही है ?यहां जाने क्या कहा Kia के नेशनल हेड ने

 

देशभर में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ता जा रहा है। घरेलू आय निर्माताओं के अलावा विदेशी कंपनियां भी तेजी से अपने इलेक्ट्रिकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगी हुई है। इलेक्ट्रिक कारों की रेस में टाटा मोटर्स ,महिंद्रा हुंडई ,एमजी मोटर्स और किआ इंडिया  जैसे ब्रांड शामिल है। लेकिन अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना कितना समझदारी भरा फैसला है। 

2025 के बाद से इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सेंस बनता है 

किआ इंडिया की नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार की मानें तो 2025 के बाद से इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सेंस बनता है।  बीते दिनों किआ  इंडिया ने बाजार में अपनी नई Seltos फेसलिफ्ट के साथ किआ  ने भारतीय बाजार में तकरीबन 4 साल पहले थी और अभी से अपडेट कर मार्केट में उतारा गया है। इसी मौके पर उपस्थित किआ इंडिया के नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बराड़ ने बातचीत में बताया कि अभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना समझदारी नहीं है। हरदीप सिंह बरार  से जब पूछा गया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को किस तरह की चुनौतियां देखते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तीन-चार बड़ी चुनौतियां हैं। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट की 4 बड़ी चुनौतियां: 

1)- इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम हैं तो लोगों के पास चुनाव करने के विकल्प भी कम हैं. 
 2)- पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें काफी महंगी हैं, इनकी कीमत तकरीबन 70 से 80 प्रतिशत ज्यादा है.
 3)- चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी भी एक बड़ा कारण है. 
4)- कुछ EV की रेंज अभी कम हैं, हालांकि ये धीमें-धीमें बेहतर हो रही है और उम्मीद है कि, 2025 तक इन स्थितियों में काफी सुधार होगा। 
हरदीप सिंह का कहना है कि, "2025 तक बाजार में ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन आ जाएंगे जिनकी रेंज और भी ज्यादा होगी, , साथ ही चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर हो जाएगा   उन्होनें कहा कि, मेरा मानना है कि 2025 के बाद से इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सेंस बनता है." आप इस बातचीत को नीचे वीडियो में देख सकते हैं।