Movie prime

कही अपने तो नहीं खरीद ली डिफेक्टेड गाड़ी ,यहां जाने कैसे निपटे इस समस्या से

 

भारत में अधिकतर लोग पहली बार जब कार खरीदी जाती है तो कुछ ना कुछ गलती जरूर करते हैं कभी कभी कभी छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान कर देती है। अगर आपने कोई नई गाड़ी खरीदी हो खरीदने के बाद उसमें कोई समस्या हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जिनको जाने के बाद आपको गाड़ी खरीदते समय अतिरिक्त सावधानी बरतते है तो 


 अगर कोई डिफेक्टेड गाड़ी आपके घर आ जाती है तो उसे ठीक करवाने का मौका मिल जाएगा। सबसे पहले गाड़ी खरीदने वालों को सुझाव दिया जाता है कि जब भी गाड़ी खरीदने जल्दीबाजी  बिल्कुल भी ना करें। गाडी खरीदते समय उसकी पूरी तरह से जांच कर ले। डिलीवरी देने से पहले गाड़ी के इंजन  ,एसेसरीज ,गाड़ी की बॉडी को चारों तरफ से अच्छे से देखना चाहिए उसके बाद ही डिलीवरी लेना चाहिए। 

अगर गाड़ी में डिफेक्ट निकल जाए तो क्या करें?

अमूमन बहुत ही कम है ऐसे केस आते हैं जिनमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट निकलता है। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में भी ऐसी समस्या आ गई है तो आप फौरन जिस शोरूम से खरीदते है  वहां पर ले जाए और उस समस्या के संदर्भ में एजेंट से बात करें। नई गाड़ी खरीदने के बाद उसमें कोई समस्या आती है तो सबसे पहले आप जांचें कि गाड़ी के जिस पार्ट में खराबी आई है वारंटी में है या नहीं। अगर वारंटी पर है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं इसको कंपनी बिल्कुल निशुल्क कर देगी। अच्छी बात यह है कि गाड़ी के कुछ ऐसे समान होते हैं जिनकी लाइफटाइम गारंटी मिलती है। जैसे कि सस्पेंशन ,इलेक्ट्रिक ,इलेक्ट्रॉनिक। लेकिन अगर आपकी गाड़ी के ब्रेक पैड, टायर में कोई समस्या आती है तो इसमें वारंटी नहीं मिलती है ऐसे में आपको इनको सर्विस सेंटर या बाहर से ठीक करवा सकते है और अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

ऐसी समस्याओं से कैसे बचें?

अगर आप चाहते हैं कि इस तरह की घटना आपके साथ ना हो सबसे पहले सचेत होकर ही गाड़ी खरीदे । जब भी आप नई गाड़ी खरीदने जाएं तो PDI यानी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन जरूर करें। ।  नई कार की डिलीवरी लेने से पहले कार को अच्छे से देखना जरूरी होता है। इस प्रक्रिया में आप कार की हर चीज को देख सकते है।   फैक्ट्री में बनने के बाद से लेकर शोरूम में अपने आप के समान तक कार को  लोड -अनलोड  किया जाता है। क्या पता इस प्रक्रिया में कार पर हल्के से निशाना जाए तो यह सब चीजें कार  लेने से पहले देख सकते हैं वरना बाद में कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है।