Movie prime

इस SUV की वजह से क्रेटा की डिमांड हो गयी कम ,यहां जाने कौनसी गाड़ी ने क्रेटा को दी हर फिल्ड में मात

 

भारतीय मार्केट में SUV  गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री चल रही है।  सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10  कारों में हैचबैक के साथ  अब SUV कारें भी  अपनी जगह बनाने लगी है।  मार्केट में अब SUV  गाड़ियों के बीच जोरदार उठा फाटक शुरू हो चुकी है।  कंपनी अपनी SUV कारो को  कंपटीशन में बनाए रखने के लिए लगातार अपडेट कर बेहतर बना रही है। हालांकि कई महीनो से बिक्री में टॉप फाइव कारों में जगह बना रही हुंडई क्रेटा को बड़ा झटका लगा है। 

अक्टूबर 2023 की कार  बिक्री के आंकड़ों को देखे तो हुंडई क्रेटा की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है

दरअसल ,अक्टूबर 2023 की कार  बिक्री के आंकड़ों को देखे तो हुंडई क्रेटा की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। पिछले महीने क्रेटा  सितंबर के 9वें स्थान से खिसकर  दसवे  पायदान पर आ गई है। हुंडई क्रेटा की अक्टूबर में  13,077 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह सितंबर में हुई 12717 यूनिट्स की बिक्री से अधिक है। लेकिन सेल्स लिस्ट में  ये suv एक रैंक नीचे चली गई है। अक्टूबर 2023 की बिक्री में महिंद्रा की स्कार्पियो ने क्रेटा को पीछे छोड़ दिया। महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो रेंज में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N  की बिक्री करती है। अगर स्कॉर्पियो की बिक्री की बात करें तो बीते महीने इसकी कुल 13578 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कीकरता से अधिक है। 

क्रेटा की बिक्री कम होने की एक और बड़ी वजह टाटा नेक्सॉन फेस लिफ्ट का लॉन्च होना है

क्रेटा की बिक्री कम होने की एक और बड़ी वजह टाटा नेक्सॉन फेस लिफ्ट का लॉन्च होना है ,जो केवलकॉम्पेक्ट एसयूवी  ही नहीं बल्कि मिड साइज suv  की बिक्री पर भी असर डाल रही है। स्कॉर्पियो महिंद्रा  की सबसे बेहतरीन परफॉर्म करने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने इस साल जून में इसकी 9 लाख यूनिट्स  की बिक्री पुरी की थी।  हालांकि ये  सेल्स के मामले में भी बोलेरो से पीछे है जो अब तक कुल 14 लाख यूनिट से बिक्री कर चुकी है । मौजूदा समय में कंपनी हर महीने इन दोनों एसयूवी की कुल 8000 यूनिट का उत्पादन कर रही है। 

स्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे ज्यादा डिमांड वाले मॉडल में से एक है

 स्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे ज्यादा डिमांड वाले मॉडल में से एक है। एक रिपोर्ट के अनुसार ,इस साल में मई तक  कार निर्माता के  कुल लंबित ऑर्डर में से स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N  की एक लाख से अधिक बुकिंग डिलीवरी की प्रतीक्षा में थी। कंपनी ने स्कॉर्पियो के  उत्पादन बढ़ाने की योजना तैयार की थी जिसके अगले 1 साल में एसयूवी के 1 लख यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा। महिंद्र स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख  रुपए से शुरू होकर 16 पॉइंट 81 लाख  रुपए तक जाती है जबकि स्कॉर्पियो N की कीमत 13.5 लाख  रुपए से शुरू होकर 24 पॉइंट 52 लाख  रुपए के बीच जाती है।