Movie prime

बड़ी फेमिली की वजह से छोटी गाडी में हो सकती है परेशानी तो ये 7 सीटर गाड़ियां है 10 लाख के बजट में

 

बड़ी फैमिली के साथ अक्सर होता है कि कहीं एक साथ घूमने जाने के लिए गाड़ी काफी नहीं होती है ऐसे में या तो कुछ फेमिली मेंबर्स  को घर पर ही रहना पड़ता है या फिर रेंट पर  एक और गाड़ी लेनी पड़ती है।  इस समस्या को एक बड़ी गाड़ी खरीद कर दूर किया जा सकता है। मार्केट में सेवन सीटर के रूप में बहुत सी गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन इनमें से कौन सी घड़ी खरीदी जाए इसके बारे में पता करना है कि किसी से टेंशन से कम नहीं है इसलिए आज हम आपको ₹1000000 के बजट में आने वाले कुछ सेवन सीटर गाड़ियों  की लिस्ट लेकर आये है। 

 रेनॉल्ट ट्राइबर 

बजट वाली बड़ी कारों की लिस्ट में रेनॉल्ट ट्राइबर मॉडल पहला विकल्प है ट्राइबर को 1.0- लीटर 999 सीसी इंजन दिया गया है  जो 71 बीएचपी की पावर 96Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।ट्रांसमिशन के लिए यह 5-स्पीड एएमटी या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वही रेनो ट्राइबर20 किलोमीटर की माइलेज देती है। 

 Maruti Suzuki Ertiga 

अगर आपको मारुति सुजुकी की गाड़ियां पसंद है तो मारुति सुजुकी अर्टिगा को खरीदने पर विचार किया जा सकता है। यह 7/8 सीटर सेंगमेंट  में तेजी से सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है और यह वेरिएंट के हिसाब से 20.3 से लेकर 26.1 km/kg 
 की माइलेज देने में सक्षम है। 

महिंद्रा बोलेरो 

महिंद्रा बोलेरो इस सेगमेंट  में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है।  इसमें एक 1493 सीसी का इंजन दिया गया है जो 16 पॉइंट 7    kmpl की माइलेज दे सकता है। साथ ही ट्रांशमिशन के लिए इसमें मैन्युअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। 

Mahindra Scorpio-N 

 10 लाख  रुपए के बजट से थोड़ा  थोड़ा ऊपर,लेकिन फीचर्स से लोडेड महिंद्रा स्कॉर्पियो एन  7 सीटर व्हीकल में एक बढ़िया एसयूवी है यह पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है और 1,997 से 2,184cc रेंज में आती है। स्कॉर्पियों-एन को Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8L वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।