कार में इन चीजों को रखने की ना करे भूल ,तापमान में हो सकता है खतरनाक

कार से कुछ लोगों के इमोशंस जुड़े होते हैं और उसे गंदा और खराब नहीं रख सकते लगभग हम लोग दिन के कुछ समय अपने कार में बिताते है इसके कारण हम कार के अंदर अपने काम के समान को कार के अंदर ही रख देते हैं कि बार -बार हम भुले न और हमे परेशानी भी हो। कार में निश्चित रूप से सामान स्टोर किया जा सकता है। वहीं आज के समय में कारें काफी आधुनिक बनकर आ रही है जिसमें सेफ्टी अधिक होती।
लेकिन क्या आपको पता है कार के अंदर क्या-क्या ले जाना चाहिए और क्या नहीं वरना बाद में आपको परेशानी हो सकती है आज हम आपको बताते हैं कि कार के अंदर क्या-क्या नहीं छोड़ना चाहिए।
एयरोसोल कैन/लाइटर
कार में लाइटर और एयरोसेल के डिब्बे कभी नहीं रखनी चाहिए वर्ना इससे ब्लास्ट होने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए आपको कुछ ऐसी वस्तुओं को कार में नहीं रखना चाहिए जो आपकी कार को नुकसान पहुंचाए। क्योंकि तामपान विशेष रूप से धूप में पार्क करने से बढ़ जाता है फिर ये तापमान आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स
पार्क की गई कार के अंदर गर्मी अधिक होने लगती है इसका नाम को अपने पसंदीदा गैजेट से किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पार्क की गयी कार में नहीं रखना चाहिए। खासकर आप धूप में तो बिल्कुल भी ना रखे क्योंकि बढ़ता तापमान डिवाइस और उसकी बैटरियों को नुकसान पहुंचा सकता है।
पानी की प्लास्टिक की बोतलें
गर्मी के मौसम में प्यास लगना स्वाभाविक सी बात है। इस कारण लोग बाहर से प्लास्टिक की बोतल वाला पानी खरीद लेते है और कार में रख देते है लेकिन ये सेहत के लिए काफी घातक होता है। जाहिर सी बात है गर्मी के मौसम में प्लास्टिक काफी नुकसानदायक होता है। गर्मी ही नहीं हर मौसम के लिए खतरनाक होता है। अगर आप कार पार्क करके और गाड़ी में पानी भूल गए तो आने के बाद उस पानी को न पियें।