इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने एल्क्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ा सकते है 30 फीसदी तक

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार गर्म है। लोग जमकर इलेक्ट्रिक कार स्कूटर खरीद रहे हैं। आजकल मार्केट में जितनी भी इलेक्ट्रिक कार में मौजूद हैं। वह सभी अच्छी खासी रेंज के साथ आती है ।हालांकि कई बार ऐसा होता है कि जब ग्राहकों को कंपनी के दावे के अनुसार रेंज नहीं मिलती है और सफर के दौरान ही उनकी कार की बैटरी खत्म हो जाती है। लेकिन अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार ग्राहक हैं और आपकी कार की रेंज भी कंपनी के दावे के अनुसार नहीं मिल है, तो आप बिल्कुल परेशान मत होइए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप इलेक्ट्रिक कार की रेंज को 30 फ़ीसदी तक बढ़ा सकते हैं।
धूप में खड़ी ना करें कार
सबसे पहले आपको गर्मियों के दिनों में अपने इलेक्ट्रिक कारों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसलिए क्योंकि गर्मी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बैकअप के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकती कर सकती है। ऐसे में आपको धूप में अपनी कार पार्क करने से बचना चाहिए। आपको हमेशा छांव में या गैरेज में गाड़ी खड़ी करनी चाहिए।
टॉप स्पीड में गाड़ी चलाने से बचें
आप को ध्यान रखना चाहिए कि जब तक जरूरी ना हो अपनी इलेक्ट्रिक कार को टॉप स्पीड पर ना चलाएं। टॉप स्पीड पर चलाने की वजह से ज्यादा बैटरी खर्च होती है। ऐसे में आपकी आधी रेंज ही दे पाती इसलिए आपको टॉप स्पीड में कार चलाने से बचना चाहिए।
ओवरलोडिंग से बचे
आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार में ओवरलोडिंग करने से बचना चाहिए। ओवरलोडिंग की से मोटर की कार पर ज्यादा दबाव होता है। ऐसे में बैटरी की खपत बढ़ जाएगी।
टायर एयर प्रेशर रखी मेंटेन
टायर प्रेशरकिसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए बेहद जरूरी है। अगर ऐसा ना किया जाए तो कार की मोटर पर दबाव बढ़ जाता है और बैटरी तेजी से खर्च होता है। ऐसा करने से आपको बचना चाहिए।