Movie prime

खराब इंजन ऑयल आपकी गाड़ी के इंजन को कर सकती है जाम ,यहां जाने कैसे करे सही इंजन ऑयल की पहचान

 

गाड़ी को अक्सर मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है ,ताकि बीच रास्ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो ,अगर आपके पास भी गाड़ी है और आप चाहते हैं कि आप की गाड़ी की लाइफ अच्छी रहे तो यह खबर आपके लिए है। सबसे पहले गाड़ी चलाने से पहले इंजन ऑयल के पास लगे साइन पर नजर डाले आपका इंजन ऑयल कितना बचा  है उससे जुड़ी स्थिति के बारे में पता चलेगा। 


अगर लेवल के नीचे इंजन ऑयल दिखाई देता है तो आपको खुद या किसी मैकेनिक से चेंज करवाना होगा।  कई बार ऐसा भी होता है मैकेनिक  अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में लोकल इंजन ऑयल कंपनी की गाड़ी में डाल देते हैं और अच्छा पैसा कमा लेता है । लेकिन इससे वाहन के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। 

ब्रांड का इंजन आयल डलवाये 

इंजन ऑयल को एक समय अंतराल पर चेंज करवाना बहुत जरूरी है । वहीँ  कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते वाले इंजन ऑयल को अपनी गाड़ी में डलवा लेते हैं इसके बाद उनकी गाड़ी ओवरहीटिंग माइलेज की कमी होने लगती है। इसलिए इंजन ऑयल डलवाते  समय अच्छे ब्रांड का ही इस्तेमाल करें। 

कैसा होता है सही इंजन ऑयल

 सिंथेटिक इंजन ऑयल को सबसे बेस्ट इंजन ऑयल माना जाता है क्योंकि आधुनिक इंजन ऑयल सबसे पहले से अधिक रिफाइंड होते हैं। यही कारण है कि सिंथेटिक इंजन ऑयल के फायदे होते हैं सिंथेटिक इंजन ऑयल अन्य  तुलना में ज्यादा लंबा चलता है और ये गाढ़ा  भी होता है।  इसी के चलते यह इंजन में पिस्टन के घर्षण को कम कर देता है, और इसके इस्तेमाल से इंजन की अधिकतम पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है।