Movie prime

Auto News :इस गाड़ी की नई चुकाई EMI तो नहीं कर पाएंगे स्टार्ट ,यहां जाने क्या है ऑटो न्यूज़ में कुछ खास

 

आज का दिन ऑटो इंडस्ट्री में कुछ खास देखने को नहीं मिला। मारुति ने घोषणा की आने वाले 3 महीने तक सेमीकंडक्टर में सप्लाई से जूझ रहे हैं।  इसके चलते ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। इसके अलावा टेस्ला ने अपनी एक फेमस गाड़ी को रिकॉल  किया है आज हम  आपको ऑटो इंडस्ट्री के टॉप की खबरों के बारे में बताते हैं। 

समय से लोन ना चुकाने पर ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी आपकी कार 


भारत में अधिकतर लोग ईएमआई पर नई गाड़ी खरीदने हैं जिसकी पूरी कीमते  किस्तों में अदा करते हैं। कई बार ग्राहक द्वारा किस्तों का भुगतान सही समय पर नहीं होता इसी समस्या से निपटने के लिए फोर्ड मोटर ने एक नया टेक्नोलॉजी बनाई है यह टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है कि अगर आप सही समय पर किस्त का भुगतान नहीं करेंगे तो आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाएगी। 

 अप्रैल से शुरू हो सकता है मारुति जिम्नी का प्रोडक्शन 

अगर आपने मारुति जिम्नी की बुकिंग की है या फिर इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। 5 दरवाजे वाली मारुति जिम्नी का प्रोडक्शन अप्रैल से शुरू हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।  ऑटो एक्सपो में पेश हुई मारुति जिम्नी को अच्छी  खासी बुकिंग मिली है। 

 टेस्ला रिकॉल कर रही है  3,470 यूनिट्स कारें 

अमेरिका में अपने पॉपुलर मॉडल टेस्ला Y की कुल 3,470 2022  यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने अनुसार इस गाड़ी की दूसरी रो  की सीट बैक में कुछ समस्या थी जिसके चलते इतनी गाड़ियों को रिकॉल किया गया है। कंपनी चरण अनुसार सभी गाड़ियों को फ्री में ठीक करेगी।