भारत की सबसे सस्ती गाड़ी बनी ALTO ,हुयी इतने रूपये सस्ती

भारत की सबसे सस्ती गाड़ी अब भी मारुति की अल्टो 800 ही है।अब इस गाड़ी की ओर सस्ती कीमत पर आप खरीद सकते हैं। मारुति की तरफ से l200 बंद करके अल्टो K10 संचालन में लाया गया है। यह गाड़ी नए उत्सर्जन में के मानकों के अनुसार है। भारत की सबसे सस्ती मारुति अल्टो K10 मारुति के द्वारा जारी किए गए नए ऑफर के तहत ₹59000 और सस्ती हो गई है।
गाड़ी आसानी से सड़कों पर 34 किलोमीटर सीएनजी माइलेज आती है
मारुति की गाड़ी 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है औरर 5.61 लाख तक जाती है। सीएनजी संस्करण में इस गाड़ी की कीमत ₹5.96 लाख आती है। सीएनजी संस्करण में यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ यह गाड़ी आसानी से सड़कों पर 34 किलोमीटर सीएनजी माइलेज आती है जिसकी वजह से लोगों के बीच में काफी मशहूर है।
टॉप वैरीअंट में ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट इत्यादि की फैसिलिटी रहेगी
गाड़ी के टॉप वैरियंट की बात करें तो पेट्रोल में यह ऑटोमेटिक गियर शिफ्टिंग के साथ आती है जिसकी वजह से इस गाड़ी हेडलिंग काफी आसान हो जाती है। गाड़ी के टॉप वैरियंट पर 59 हजार का डिस्काउंट मुहैया करवाया गया है ₹500000 में टॉप वैरियंट के रूप में मिल जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि टॉप वैरीअंट में ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट इत्यादि की फैसिलिटी रहेगी।