Movie prime

आखिर गाड़ी में CNG भरवाते समय लोगो को गाड़ी से बाहर निकलने क्यों कहा जाता है ?

 

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच सीएनजी कारों की तेजी से डिमांड बढ़ रही है।  कर्मिशयल के साथ ही लोगों का पर्सनल यूज  के लिए भी सीएनजी कारों को पसंद करने लगे हैं। यह कार हर लिहाज से फायदेमंद होती है। हालांकि सीएनजी कारों से जुड़ी कुछ बातों को जानना जरूरी है। अगर आप भी कभी अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने गए हो ध्यान दिया होगा की सीएनजी  भरवाते समय गाड़ी में बैठे सभी लोगों को बहार निकले  को कहा जाता है। 

 क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं। 

इसका सबसे पहला कारण है कि भारत में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी गाड़ियों को कमी होना। दरअसल भारत में कई लोग आपकी गाड़ी में बाहर मैकेनिक से सीएनजी किट लगा लेते हैं आफ्टरमार्केट सीएनजी किट वाली गाड़ियों में सीएनजी किट वाली गाड़ियों में सीएनजी किट  का नॉब या  तो पीछे बूट में होता है या बीच की सीट के नीचे होता है ऐसे में लोगों को पता नहीं होता कि सीएनजी भरने का नॉब कहां है इसलिए रिफिलिंग में लोगों को परेशानी ना हो इस वजह से उन्हें नीचे उतरने को कहा जाता है। 

सीएनजी रिफिलिंग कराते समय सुरक्षा के लिहाज से भी  लोगो को बाहर उतरने  के लिए कहा जाता है। गाड़ी में लगे टैंक के अंदर सीएनजी को काफी अधिक प्रेशर में स्टोर किया जाता है।  टैंकर e-filing कराते समय ब्लास्ट हो जाए तो लोगों से बचने का मौका मिल सके । इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सवारियों को उतरने की सलाह दी जाती है। 

सीएनजी जहरीली नहीं होती लेकिन इस की महक से आपको दिक्कत हो सकती है। गाड़ियों में सीएनजी लीकेज से लोगों को सिर दर्द ,उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है। इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए रिफिलिंग स्टेशन पर गाड़ी से बाहर निकालना समझदारी होगी।  इसके अलावा सीएनजी पंप की बनावट पेट्रोल या डीजल पंप से अलग होती है। ऐसे ग्राहक से बचा रहे इसीलिए कार से बाहर निकलकर सीएनजी पंप की मीटिंग करने की सलाह दी जाती है।