आखिर गाड़ियों में क्यों लगाया जाता है ADAS फीचर ,यहां जाने इसका काम

भारत में ADAS फीचर से लैस कई गाड़ियां लॉन्च हुयी है। आईसीई इंजन हो या फिर इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स सेफ्टी के लिए हादसे ADAS फीचर देने लगे हैं। हालांकि भारत में एडवांस फीचर्स से लैस अधिकतर गाड़ियों में लेवल गाड़ियों में लेवल 1 ADAS सिस्टम देखने को मिलता है। लेकिन इसको लेकर लोगों के मन में भी कई सवाल है। आज हम आपको इन सवालों के बारे में बताते हैं और ये टीजर कैसे काम करता है ,इसकी जानकारी देते हैं।
क्या होता है ADAS
ADAS या एडवांस डाइवर असिस्टेंट सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो कार को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाता है। यह कार में सबसे महत्वपूर्ण फीचर में से एक है ये कार के आसपास का माहौल को पता करके काम करता है। ADAS ड्राइव के डिस्प्ले पर साउंड वाइब्रेशन और सिग्नल के माध्यम से हिंट दे कर घटना से बचने का मदद करता है। ADAS के लिए और आपको बता दें कि ADAS टेक्नोलॉजी को 5 लेवल से बांटा गया है ।
Level 0 — no automation
Level 1 — driver assistance
Partial Automation
Conditional Automation
High Automation
लोग सेफ्टी को लेकर अधिक सचेत जो गए
भारतीय मार्केट में दिन भर दिन एक से बढ़कर एक गाड़ी आ रही है लोग सेफ्टी को लेकर अधिक सचेत जो गए । कार लेने से पहले सेफ्टी पर अधिक ध्यान देते हैं। भारत में ADAS एडीएएस फीचर्स से लैस एमजी एस्टर, एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस, महिंद्रा XUV700, हुंडई ट्यूसॉन, टाटा हैरियर व सफ़ारी, टोयोटा इनोवा हायक्रॉस, होंडा सिटी ई: एचईवी और दूसरे प्रीमियम सेगमेंट की कारें सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है
अब दूसरे देशों की तरह भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर इतना एडवांस नहीं है लेकिन दिन ब दिन सरकार भी इसको लेकर काम कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। भारत की आबादी काफी है यहां पर दोपहिया वाहन ,चार पहिया वाहन ,बड़े वाहन दौड़ते नजर आते हैं। जिससे कि ट्रैफिक जैसी समस्या दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन इसके के बावजूद ADAS की मदद से आमने-सामने की टक्कर को रोका जा सकता है। आपातकालीन ब्रेक जैसे इस टेक्नॉलजी की मदद से भारत में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रहे है।