कार का इंजन गर्म होने से हो सकता है बड़ा हादसा ,यहां जाने कैसे करे इसका बचाव

कार खरीदने के बाद उसकी देखरेख करना और समय पर सर्विसिंग करवाना वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है। अधिकतर लोग अपनी गाड़ी को रोजाना साफ कर देते हैं। लेकिन उनकी नजर गाड़ी के इंजन की तरफ नहीं पड़ती। लोग अक्सर इंजन में आने वाली समस्या पर ध्यान नहीं देते जिस वजह से इंजन ओवरहीट होने लगता है। कई बार तो इंजन ज्यादा गर्म होता है कि हादसा होने की आशंका बन जाती है। आज हम आपको बताते हैं की किस वजह से इंजन ओवरहीट होता है और इसका कैसे बचाव किया जाए।
कूलेंट का रखे ध्यान
आप में से कई लोगों ने इसका नाम पहली बार सुना होगा। बता दे कूलेंट का काम होता है। गाड़ी को ओवरहीटिंग से बचाना और गाड़ी को ठंडा रखना। कुलेट ख्याल रखना चाहिए कूलेंट हरे रंग का एक तरह का ऑयल होता है, जिसका वाहन मालिक को खास ख्याल रखना चाहिए यदि आपकी कार का कूलेंट लीकेज प्रॉब्लम हो या फिर कूलेंट खराब गुणवत्ता का हो तो इससे इंजन ठंडा नहीं हो पाता है, जिस वजह से इंजन अधिक गर्म हो जाता है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें अगर कूलेंट और पानी बराबर मात्रा ना हो पाए तो आप मेन्युअल पड़कर गाड़ी में कूलेंट डाले या किसी मेकेनिकसे इसकी फीलिंग करवाले।
ब्लॉकेज की सफाई
अगर कार के रेदयत्र में कूलेंट भी पर्याप्त मात्रा में है फिर भी इंजन सबसे ज्यादा गरम हो रहा है तो आपको कूलेंट की नली को चेक करना चाहिए। संभव हो कि सड़क से उड़ने वाली धूल गंदगी या गर्द भी कूलेंट वाले हिस्से में पहुंच जाती है जिसके चलते हाउसेस ब्लॉक हो जाते हैं ऐसे में आपकूलेंट को फ्लैश करें और पाइप की ठीक ढंग से सफाई कर दोबारा कर दोबारा कूलेंट डलवाये आपकी समस्या खत्म हो जाएगी। अगर अब भी ऐसा न हो, तो तुरंत कार की जांच मैकेनिक से करवा लें।
समझ न आने पर मैकेनिक की लें मदद
गाड़ी चलेगी तो इंजन गर्म होगा ही लेकिन अगर इंजन जरूरत से ज्यादा गरम हो तो कार के लिए रेडिएटर, वाटर पंप, होज, हेड गैसकेट या थर्मोस्टेट हाउसिंग में कोई लीक हो सकता है जिस वजह से आपकी कार का इंजन ठीक तरह से ठंडा नहीं हो पाएगा। यदि आपकी कार में ऐसी कोई समस्या आए तो बेहतर होगा कि आप कार की जांच मैकेनिक से जरूर करवाएं।