
इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज ही उसकी सफलता का राज है। खासकर इलेक्ट्रिक कार की रेंज जितना ज्यादा होगी, लोगों का भरोसा उस पर उतना ज्यादा होगा। रेंज का ऐसा ही कारनामा चीनी की कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने किया है चीनी कंपनी BYD भारत में 2007 से कारोबार कर रही है कंपनी भारत में मुख्य रूप से बसों और ट्रकों की मैन्युफैक्चरिंग करती है लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने कमर्शियल पैसेंजर कार सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया है।
उसका कहना है कि भविष्य में मैं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी MPV BYD e6 में 71.7 KWH की ब्लड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है यह डब्ल्यूएलटीपी रेटिंग के अनुसार शहर की परिस्थितियों में सिंगल चार्ज पर 520 किलोमीटर की रेंज देती है यह एमपी 70kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है जो 180 न्यूटन मीटर का पीक तर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है एसी और डीसी दोनों फास्ट चार्जिंग सुविधाओं के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है यह 30 से 80 परसेंट तक सिर्फ आधे घंटे में चार्ज हो जाती है BYD e6 भारत में कंपनी की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV है, जो ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है यह बैटरी टेक्नोलॉजी साल 2020 में ग्लोबल स्तर पर सामने आई थी जो अधिक रेंज ,ज्यादा सेफ्टी और ज्यादा दिन तक चलने का भरोसा देती है कंपनी ने इस e6 एमपीवी को पिछले साल नवंबर में भारत में लांच किया था।