Movie prime

मारुती की इस गाडी ने नेक्सॉन को नम्बर से पछाड़कर किया कब्जा

 

भारत में एसयूवी काफी लंबे समय से नंबर वन की रेस में कब्जा जमाए हुए हैं पिछले महीने एसयूवी ने टाटा नेक्सन को पछाड़कर मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पछाड़ दिया और अब ब्रेजा कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी  हो गई है अगस्त 2022 की सेल्स रिपोर्ट में काफी उलटफेर देखने को मिला। 

breeja

इस दौरान मारुति सुजुकी ने हैचबैक के साथ यह एसयूवी सेगमेंट में भी अपना सिक्का जमा लिया है इसी साल मारुति सुजुकी ने बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ऑल न्यू ब्रेजा ने  लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, अगस्त में दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.60 लाख रुपये है। 

brija

आपको बता देंकी अगस्त 2022 की एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट में बताया  की  पिछले महीने बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही मारुति सुजुकी ब्रेजा डिस्ट्रिक्ट कुल 15193 यूनिट बिजली वहीं दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन की कुल 15085यूनिट बिकी ब्रेजा नेक्शन  के मुकाबले 108 यूनिट ज्यादा बिकी। 

brija

  ब्रेजा की नेक्सॉन के मुकाबले 108 यूनिट ज्यादा बिकी और इस तरह इस टाटा नेक्सॉन को 8 महीने बाद किसी एसयूवी ने पछाड़ा है  यह गाड़ी जून महीने में लॉन्च होने से पहले ही  उसकी 45 हजार  बुक हो चुकी थी  बेहतर लुक और फीचर्स वाली ब्रेजा में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है  ऐसे में इस गाड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।