Movie prime

जुलाई में इन बड़ी कम्पनियो की बिक्री में बड़ा उछाल ,यहां जाने कोनसी कम्पनी की गाड़ी बिकी सबसे ज्यादा

 

जुलाई के महीने  में देश की ज्यादातर ऑटो कम्पनियो के लिए व्हीकल सेल्स में ग्रोथ देखने को मिली है देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी कुल बिक्री जुलाई 2022 में 8.8% बढ़ी है टाटा मोटर्स की सेल्स में  51। 12  परसेंट की बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है आज हम आपको बताते हैं कि ऑटो कंपनियों का जुलाई के महीने में फॉर्मेंस कैसा रहा। 

gadi

1 टाटा मोटर्स :व्हीकल कम्पनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 51.12% बढ़कर 81,790 यूनिट हो गई कम्पनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह पैसेंजर व्हीकल्स  की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में कुल 54,119 यूनिट्स बेचे  थे। 

gadi


2 महिंद्रा एंड महिंद्रा :महिंद्रा एंड महिंद्रा की डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री जुलाई में 33 परसेंट बढ़ी है महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई में उसकी डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल्स  की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33% बढ़कर 28,053 यूनिट्स हो गई। 

gadi

 3 हुंडई मोटर्स: व्हीकल कंपनी हुडईन इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री 2022 में 6 परसेंट बढ़कर 53,851 इकाई हो गई है हुंडई  मोटर्स ने कहा कि उसने जुलाई 2021 में 60250 गाड़ियां बेची थी और कंपनी की साल जुलाई महीने में घरेलू बिक्री बिक्री 5.1% बढ़कर 50,500 यूनिट पर पहुंच गई। 

gadi
4 मारुति सुजुकी:मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28% बढ़कर 1,75,916 यूनिट हो गई। इससे पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 यूनिट्स बेची थीं। मारुति की डोमेस्टिक मार्केट में बिक्री पिछले महीने 6.82% बढ़कर 1,42,850 यूनिट पर पहुंच गई