
जुलाई में से ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट आ गई है एक बार फिर टाटा मोटर्स की एसयूवी ने बाकी कंपनियों को पछाड़ दिया है बिक्री के मामले में क्रेटा और ब्रेजा जैसी पॉपुलर गाड़ियां इससे काफी पीछे रह गई है आज हम आपको बताएंगे जुलाई में बिकने वाली सबसे टॉप एसयूवी की लिस्ट कौन सी है।
1 टाटा नेक्सन :टाटा नेक्सन लगातार देश की नंबर वन एसयूवी बनी हुई है जुलाई में ये सबसे ज्यादा बिकी है जुलाई 2022 में इसकी कुल 14214 यूनिट्स की बिक्री हुई है पिछले साल जुलाई के मुकाबले में नेक्सन की बिक्री में 38 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
2 हुंडई क्रेटा :लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा एसयूवी रही है इसकी जुलाई 2022 में कुल 12625 यूनिट्स बिकी है पिछले साल जुलाई में क्रेटा की 13 हजार यूनिट्स बिकी है।
3 टाटा पंच : यह लिस्ट में टाटा की दूसरी एसयूवी है. जुलाई 2022 में इसकी कुल 11,007 यूनिट्स की बिक्री हुई है पिछले साल जुलाई के मुकाबले नेक्सॉन की बिक्री में 38 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।