
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी की अपनी ऑल न्यू मिडसाइज एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया अब कंपनी नई ग्लोबल फ्लैगशिप एसयूवी की आनेवाले त्योहारी सीजन से पहले लॉन्चिंग की तैयारी में जुटी है।
लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी की कीमत लीक हो गई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रैंड विटारा की शुरुआत की शोरूम कीमत साढ़े नो लाख रूपये है मारुति सुजुकी 5 माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट और दो मजबूत हाइब्रिड ट्रिम्स पेश करेगी मारुति सुजुकी इस त्योहारी सीजन में सितंबर में आधिकारिक तौर पर नई ग्रैंड विटारा लॉन्च करने वाली है।
मारुति सुजुकी 2022 ग्रैंड विटारा के सात वैरिएंट्स पेश करेगी, जिन्हें आगे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में बांटा गया है मारुति की इस मॉडल की आधिकारिक बुकिंग 11 जुलाई को ₹11000 के टोकन से शुरू हो गई थी कार निर्माता को अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Grand Vitara के लिए 13,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग पहले ही हासिल हो गई थी और बीते हफ्तों के दौरान मारुति सुजुकी को इस एसयूवी के लिए अब 20,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल हो गई है।
वैरिएंट मैनुअल (रुपये) ऑटोमैटिक (रुपये)
Sigma 9.50 लाख -
Delta 11.00 लाख 12.50 लाख
Zeta 12.00 लाख 13.50 लाख
Alpha 13.50 लाख 15 लाख
Alpha AWD 15.50 लाख -