Movie prime

OMG :इस छोटी कार ने दुनिया में मचाया तहलका ,बिक गयी 5 लाख यूनिट्स

 

जापान की कार बनाने वाली कंपनी 'होंडा कार्स इंडिया' ने मार्केट में एक नया मुकाम हासिल किया है दरअसल कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने अपनी कॉन्पैक्ट सेडान कार अमेज की लगभग 500000 यूनिट्स की बिक्री कर ली कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में साल 2013 में लांच किया था इसका मतलब हुआ कि होंडा ने करीब 9 साल में यह मुकाम हासिल किया है। 

ames

 होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि उसने अपनी इस कार को खासतौर पर भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर डेवलप किया था कंपनी से राजस्थान के  ताकपुरा स्थित प्लांट में बनाती है हुंडई इस कार को भारतीय मार्केट में बेचने के साथ-साथ और भी कई देशों में निर्यात करती है होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट एंड सीईओ  ताकुया सुमुरा  ने इस उपलब्धि पर कहा कि होंडा अमेज के लिए 500000 यूनिट्स बेचने का माइलस्टोन हासिल करना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है हम अपने ब्रांड को प्यार देने और स्वीकार  करने के लिए ग्राहकों के काफी आभारी हैं साथ ही लगातार सपोर्ट करने के लिए हम अपने पार्टनर से भी आभारी हैं। 

ames

सुमुरा ने आगे कहा कि होंडा अमेज भारत में हमारे लिए रणनीतिक तौर पर अहम एंट्री मॉडल है और हमारे बिजनेस का सबसे बड़ा आधार है बड़े और छोटे शहरों में इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता का बढ़ना इस बात का सबूत है कि यह प्रीमियम सेडान कार ग्राहकों की जरूरत पर खरा उतरती है और उनकी उम्मीदों में  में बेहतर साबित होती है। 

ames

होंडा की कंपनी की ओर से कहा गया है कि होंडा अमेज फिलहाल भारतीय मार्केट में सेकंड जनरेशन वर्जन में उपलब्ध है यह भारत के एंट्री सेडान सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति रखती है और इसे खरीदारों से काफी परिचय भी मिलती है आपको बता दे की  होंडा अमेज मैन्युअल ट्रांसमिशन और सीवीटी दोनों वर्जन में उपलब्ध है इसमें 1 पॉइंट 2 लिटर आई वी टेक पेट्रोल इंजन है यह डेढ़ लीटर आईडीटेक डीजल इंजन में भी उपलब्ध है आपको बता दें कि अमेज अपने सेगमेंट में सीवीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली अकेली कार है।