OMG :इस छोटी कार ने दुनिया में मचाया तहलका ,बिक गयी 5 लाख यूनिट्स

जापान की कार बनाने वाली कंपनी 'होंडा कार्स इंडिया' ने मार्केट में एक नया मुकाम हासिल किया है दरअसल कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने अपनी कॉन्पैक्ट सेडान कार अमेज की लगभग 500000 यूनिट्स की बिक्री कर ली कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में साल 2013 में लांच किया था इसका मतलब हुआ कि होंडा ने करीब 9 साल में यह मुकाम हासिल किया है।
होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि उसने अपनी इस कार को खासतौर पर भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर डेवलप किया था कंपनी से राजस्थान के ताकपुरा स्थित प्लांट में बनाती है हुंडई इस कार को भारतीय मार्केट में बेचने के साथ-साथ और भी कई देशों में निर्यात करती है होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट एंड सीईओ ताकुया सुमुरा ने इस उपलब्धि पर कहा कि होंडा अमेज के लिए 500000 यूनिट्स बेचने का माइलस्टोन हासिल करना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है हम अपने ब्रांड को प्यार देने और स्वीकार करने के लिए ग्राहकों के काफी आभारी हैं साथ ही लगातार सपोर्ट करने के लिए हम अपने पार्टनर से भी आभारी हैं।
सुमुरा ने आगे कहा कि होंडा अमेज भारत में हमारे लिए रणनीतिक तौर पर अहम एंट्री मॉडल है और हमारे बिजनेस का सबसे बड़ा आधार है बड़े और छोटे शहरों में इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता का बढ़ना इस बात का सबूत है कि यह प्रीमियम सेडान कार ग्राहकों की जरूरत पर खरा उतरती है और उनकी उम्मीदों में में बेहतर साबित होती है।
होंडा की कंपनी की ओर से कहा गया है कि होंडा अमेज फिलहाल भारतीय मार्केट में सेकंड जनरेशन वर्जन में उपलब्ध है यह भारत के एंट्री सेडान सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति रखती है और इसे खरीदारों से काफी परिचय भी मिलती है आपको बता दे की होंडा अमेज मैन्युअल ट्रांसमिशन और सीवीटी दोनों वर्जन में उपलब्ध है इसमें 1 पॉइंट 2 लिटर आई वी टेक पेट्रोल इंजन है यह डेढ़ लीटर आईडीटेक डीजल इंजन में भी उपलब्ध है आपको बता दें कि अमेज अपने सेगमेंट में सीवीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली अकेली कार है।