मारुती ऑल्टो K10 CNG की हुयी लॉन्च ,कीमत हैं इतनी कम

मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्टो K10 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। फिलहाल इसे सिर्फ सिंगल VXi वेरिएंट में पेश किया गया ह। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5 पॉइंट 9400000 है यह अपने रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तुलना में ₹94000 ज्यादा है।
मिलेगा 33 पॉइंट 85 किलोमीटर का माइलेज
कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 33 पॉइंट 85 किलोमीटर प्रति किलो है। वहीं इस ऑल्टो K10 पैट्रोल मैन्युअल वेरियंट 24 पॉइंट 39 किलो मीटर लीटर का माइलेज देती है। ऑल्टो K10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो का 13वां मॉडल है।
ऑल्टो K10 सीएनजी के फीचर्स
ऑल्टोK10 सीएनजी की वीएक्सआई वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्ट प्ले ऑडियो सिस्टम ,2 स्पीकर सेंट्रल लॉकिंग सेंट्रल लॉकिंग, AUX और USB पोर्ट और फ्रंट पावर विंडो जैसी फीचर्स दिए हैं।यह सभी फीचर्स ऑल्टो के नॉर्मल VXI वेरिएंट में भी मिलते हैं। ऑल्टो के 10 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।
कंपनी ने 18 अगस्त को अल्ट्रो K10 का नया मॉडल लॉन्च किया था। 2022 अल्टो K10 पुरानी ऑल्टो की तुलना में थोड़ी सी बड़ी है। इसका इंजन 998cc का है। न्यू ऑल्टो K10 के टाइम की बात करें तो यह 3530 मील लंबी ,1490 में चोरी और 1520 मिमी ऊंचा है जिसकी लंबाई 2380 मिमी और वजन 1150 किलोग्राम हैं।