महिंद्रा की नई बोलेरो ने आ रही है मचाने धूम भारत में ,यहां जाने शानदार माइलेज और एमआरपी के बारे में

इस समय लोग महिंद्रा की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो को अपडेट किया है इसके बाद बोलेरो का नया लुक की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग कहने लगे है कि नई बोलेरो ने तो थार को भी फेल कर दिया है। महिंद्रा जल्दी इस नई बोलेरो को मार्केट में उतार सकती है।
फिलहाल इस नई एसयूवी की टेस्टिंग साउथ अफ्रीका की सड़कों पर हो रही है
फिलहाल इस नई एसयूवी की टेस्टिंग साउथ अफ्रीका की सड़कों पर हो रही है। साउथ अफ्रीका की सड़कों पर बोलेरो दौड़ती हुई नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बोलेरो में अभी फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं ,जबकि कार पुरानी वाली ही होगी बस इसमें थोड़ा-बहुत अपडेट किया जा रहा है। हालांकि अपडेट होने के बाद नई बोलेरो दो रंगों के एक्सटीरियर के साथ आने वाली है।
नई बोलेरो आपको जून के एंड तक देखने को मिलने वाली है
नई बोलेरो आपको जून के एंड तक देखने को मिलने वाली है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई बात नहीं की है इसमें लैप का डिजाइन आपको पहले वाला ही मिलने वाला है जबकि इसके अंदर जरूर बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें मॉडिफाइड डैशबोर्ड और अपहोल्सट्री देखने को मिलेगी। इसके अलावा नई महिंद्रा बोलेरो में ABS, EBD,पार्किंग सेंसर ,स्पीड अलर्ट जैसी चीजें भी बदली जाएगी। अगर बात करें वर्तमान समय की बोलेरो की जिसका प्रयोग आप लोग करने वाले हैं उसमें डेढ़ लीटर इंजन होने की संभावना बताई जा रही है जो कि 75 बीएचपी और 210mm का उच्च टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के लिए 5speed मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है यह बोलेरो 16 पॉइंट 7 किलोमीटर प्रति लीटर में चलने वाली है। इसमें तीन सिलेंडर होने के बावजूद यह कार की गति को और ज्यादा तेज कर सकता है। बोलेरो के अलावा महिंद्रा स्कार्पियो को भी अपडेट करने पर काम कर रही है जल्दी ही स्कॉर्पियो का अपडेट भी आपको देखने को मिलेगा।