Movie prime

जीप की ग्रेंड चेरोकी हुयी भारत में लॉन्च ,मेड इन इंडिया इस कार में फीचर्स है शानदार

 

जीप इंडिया ने अपनी सबसे जनरेशन ग्रैंड चेरोकी  गुरुवार 17 नवंबर को देश में लॉन्च कर दी है। प्रीमियम एसयूवी की लेटेस्ट जेनरेशन है। इंडिया में फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी की शुरूआती कीमत 77.5 लाख रुपए  रखी गई है। ग्रैंड चेरोकी  चार कलर ऑप्शन ब्राइट व्हाइट ,डायमंड ब्लैक, क्रिस्टल ,रॉकी माउंटेन और  वेलवेट रेड में अवेलेबल है। इस महीने के आखिरी में इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

grew

SUV में 33 कनेक्टेड और 110+ सेफ्टी फीचर्स


ग्रैंड चेरोकी व्हीकल में  मॉनिटरिंग स्मार्ट वॉच एक्सटेंशन ,अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट , रिमोट विकल्स मैनेजमेंट और 24  -hour सर्विलांस जैसे 33 कनेक्टेड फीचर दिए गए हैं । इस एसयूवी में आठ एयरवेज समेत 110 प्लस सेफ्टी फीचर्स है जिसमें लेवल 2 ADAS जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग ,एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ,एक्टिव लेन डिपार्चरएक्टिव लेन मैनेजमेंट और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल हैं ग्रैंड चेरोकी को उबड़ खाबड़ इलाकों से निपटने के लिए जीप का  क्वाड्राट्रैक 4X4 सिस्टम मिलता है। इसमें वाटर डेप्थ 533mm  और ग्राउंड क्लीयरेंस 215mm है। चेरोकी को एस्फाल्ट -ग्रे और पियानो ब्लैक एलिमेंट्स के साथ एक स्पोर्टी  ब्लैकआउट इंटीरियर थीम दी गई है। 

grend

HDMI प्लेबैक के साथ को-पैसेंजर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले

इसमें HDMI प्लेबैक के साथ को-पैसेंजर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है स्क्रीन को एक गोपनीयता उपचार मिलता है ताकि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय विचलित ना हो इस स्क्रीन को इस तरह से सेट किया गया है जिससे ड्राइवर का ध्यान ना भटके। इसमें 1076 लीटर का बूट स्पेस मिला है। 

grend


ग्रैंड चेरोकी जीप की चौथी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट

चेरोकी को पिछले साल ग्लोबली लांच किया गया था और कुछ समय से भारत में यह टेस्टिंग फेज में थे  चेरोकी भारत में पेश की गई जीप  की एसयूवीएस का चौथा मॉडल है और इसे इंडिया में ही बनाया जाएगा। लांच होने के बाद ग्रैंड चेरोकी जीप  कि देश में चौथी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बन गई है इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के रंजनगांव स्थित कंपनी के प्लांट में शुरू हो गया है। इसके साथ ही भारत नॉर्थ अमेरिका के बाहर चार jeep एसयूवी का प्रोडक्शन करने वाला एकमात्र देश है।