Movie prime

खरीद रहे है कार तो इस कलर की भूलकर भी ना लाये ,कुछ ही दिन बढ़ा देगी आपका खर्चा और हो जाएगी बेकार

 

गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है जब भी हम गाड़ी खरीदने जाते हैं तो कीमत और फीचर्स के अलावा उसका कलर भी ध्यान रखते हैं कंपनियां भी इनदिनों  गाड़ियों में ढेरों कलर्स ऑप्शन देने लगी है ऐसे में हर ग्राहक सफेद रंग की कार चुनता है तो कोई लाल रंग की मगर गाड़ी में कुछ ऐसे कलर होते हैं जिन्हें चुनना आपके लिए मुसीबत हो सकता है आज हम आपको ऐसे ही कलर के बारे में बता रहे हैं यह  रंग है काला। 

car

1 बड़ी संख्या में लोग ब्लैक कलर की गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं लेकिन इस कलर की गाड़ियों में कई समस्या देखी गई है काले रंग की गाड़ी काफी खूबसूरत लिखती है लेकिन यह जल्दी गंदी हो जाती है इस रंग पर धूल बड़ी आसानी से दिखने लगती है भले ही आपने गाड़ी आज ही धोयी हो  लेकिन थोड़ी दूर चलने पर ही इस में गंदगी बैठ जाएगी यानी आपको इसे बार-बार साफ करना होगा। 

car

2 कार चलाते समय छोटे-मोटेस्क्रेच आना  एक आम बात है लेकिन अगर आपकी गाड़ी काले रंग की है तो मुश्किल थोड़ी बढ़ सकती है दरअसल बाकी कलर्स के मुकाबले काले रंग पर स्क्रेच आसानी से दिखते हैं। 

car


3 हम सभी जानते हैं कि काला रंग   बाकी रंगों के मुकाबले धुप अधिक अवशोषित करता है यह नियम काले रंग की कार पर भी लागू होता है यह गर्मी के मौसम में बाकियों से जल्दी और ज्यादा गरम हो जाएगी इसके चलते आपको एसी का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ेगा। 

car

काले रंग की गाड़ी गंदी जल्दी होती है और इस पर स्क्रेच भी ज्यादा दिखते हैं इसका मतलब है कि आपका खर्चा बढ़ने  वाला है आपको इसे बार बार धुलना  पड़ेगा ही साथ साथ इसे बार-बार रिपेयर भी करवाना पड़ेगा।