
हमारे देश में बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो बड़ी और महंगी कार अफोर्ड नहीं कर सकते ऐसे में छोटे परिवार के लिए कम दाम की कारों में काफी बिक्री होती है इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा सबसे ज्यादा है रिपोर्ट के अनुसार पिछले 3 महीनों में मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स के जैसी कंपनियों ने भी6 लाख से कम कीमतों में काफी कारें है अगर आप भी कम रेट में कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको उन कारों के बारे बताते हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
1 इको और एस्प्रेसो :अगर आपको छह लाख से कम कीमत में कार चाहिए तो मारुति इको आपके लिए अच्छा विकल्प है इसकी कीमत की बात करें तो 4 पॉइंट 63 लाख रुपए से लेकर 5 फोन 94 लाख तक है पैट्रोल वेरिएंट्स में 16 पॉइंट 11 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा इसके अलावा आपको मारुति एस्प्रेसो भी मिल जाएगी जिसकी कीमत ₹400000 से लेकर 5 पॉइंट ₹64 तक है वही माइलेज 21 पॉइंट 4 किलोमीटर प्रति लीटर है।
टाटा की सस्ती हैचबैक :6 लाख रूपये से कम कीमत की टाटा मोटर्स की सस्ती एसयूवी टाटा टियागो भी मिल जाएगी इसकी कीमत की बात करे तो 5.38 लाख रूपये है माइलेज भी बढ़िया है सस्ती कारो में आपके पास हैचबैक कारों में आपके पास हुंडई सेंट्रो का विकल्प भी मौजूद है की स्टार्टिंग 4 पॉइंट नब्बे लाख रूपए से है इसका माइलेज 20 पॉइंट 3 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है इसके अलावा आपके पास रेनो क्विड भी विकल्प मौजूद है सेंट्रो की स्टार्टिंग 4.90 लाख रुपये है. वहीं इसका माइलेज 20.3 kmpl तक का है।
3 6 लाख के प्राइज रेंज में मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग वैगनआर आपके लिए अच्छा विकल्प है इसकी कीमत की बात करें तो यह 5.47 लाख से शुरू होती है वहीं इसके वेरिएंट का माइलेज 23.65 किलोमीटर प्रति लीटर है इसके अलावा दूसरा विकल्प मारुति अल्टो हो सकता है इसकी टॉप मॉडल के लिए आपको 5.03 चुकाने होंगे