Movie prime

CNG Car Mileage Tips: सीएनजी कार का माइलेज बढ़ाना है तो ये टिप्स आएंगे आपके बड़े काम

 

पेट्रोल और सीएनजी अभी सभी ईंधन की कीमतें परेशान करने लगी है। ऊपर से अगर कार का माइलेज अच्छा ना हो तो मन और भी खराब हो जाता है। वह आपके लिए सीएनजी कार माइलेज को बढ़ाने  के लिए कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कुछ राहत महसूस करेंगे। 

cbg

ओवरफिलिंग के चक्कर में न पड़ें

जब भी कोई अपनी कार में सीएनजी गैस डलवाने जाता है तो मशीन अपनी क्षमता के अनुसार मौजूदा प्रेशर के अनुसार गैस भरती है फिर भी गैस भरने के दौरान गैस  कर्मचारी से बार-बार नोजल लगाने के लिए नहीं कहना चाहिए बल्कि बार-बार नोजल लगाने से जो मीटर बढ़ेगा  उसके लिए आपको ही पैसे देने पड़ेंगे। 

cng


एसी और हीटर का प्रयोग 


पेट्रोल की तुलना में सीएनजी कार में पहले से ही थोड़ा कम पिकअप होता है ऊपर से जब आप एसी या  हीटर का यूज करते हैं तो यह और भी कम हो जाता है इसका सीधा असर आपकी कार की माइलेज पर पड़ता है इसलिए सीएनजी कार में जरूरत के हिसाब से इसका प्रयोग करें। 

cng


टायर का प्रेसर  


सही मायने में यह काफी असरदार है हालांकि काफी लोग इसमें लापरवाही करते हैं अगर आपकी कार में टायर में हवा कम या ज्यादा है तो इंजन पर बेवजह दबाव पड़ता है , जिससे आपका माइलेज कम हो जाएगा ,इससे बचना है। 

cng


एयर फिलटर का ध्यान 


कार का इंजन ईंधन की ज्यादा खपत करने लगेगा, अगर एयर फ़िल्टर में धुल-मिटटी जमा हो जाएगी।  इसलिए समय-समय पर इसे चेक करते रहे और गंदा होने पर साफ़ करें या चेंज करा लें।