Movie prime

क्या इवी गाड़ी से लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे है तो इन बातो का रखे ध्यान ,नहीं होगी कोई टेंशन

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एक धारणा बनती जा रही कि ये सिटी राइडर  कार है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है अब जो इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में उपलब्ध हुई है उनकी रेंज काफी  अच्छी है लेकिन फिर भी लोंग राइड्स के दौरान या एक शहर से दूसरे शहर के  सफर के दौरान चार्जिंग को लेकर  समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

elektrik

लेकिन कुछ बातें हैं जिन को ध्यान में रखकर  इन सभी  परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं वैसे इन दिनों  इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा कहीं हाईवे पर आम हो गई है और सरकार भी इसके लिए लगातार काम कर रही है हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार इलेक्ट्रिक हाईवे की परियोजना पर काम कर रही है वही बड़े शहरों के बीच रेस्टोरेंट और  मोटेल संचालकों ने भी अपनी प्रॉपर्टी पर लोगों को सुविधा देने के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए हैं लेकिन फिर भी अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जारहे  हैं तो कुछ बातें हैं जिनका ध्यान में रखना जरूरी है। 

elektrik

किसी भी लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले अपनी कार को पूरा चार्ज करें कार को जबरदस्ती रेव ना करें ऐसा करने से चार्जिंग तेजी से खत्म होती है जरूरत ना हो तो एसी  का प्रयोग ना करें या फिर बिल्कुल कम करें लंबी दूरी तय करनी हो तो रात का सफर करने से बचें रात में हेडलाइट्स   के कारण चार्जिंग की जरूरत जल्दी पड़ती है अगर आप पहाड़ों में सफर कर रहे हैं तो चार्जिंग पॉइंट की जानकारी पहले से ले ले और फुल चार्ज के साथ ही चढ़ाई शुरू करें। 

elektrik

जिस कंपनी कीि इवी आपके पास है उसकी ऐप जरूर डाउनलोड करें क्योंकि उस पर ही आपको चार्जिंग प्वाइंट्स की जानकारी मिलेगी रास्ते में चार्ज करने की जरूरत पड़ी तो उसे फुल चार्ज ना करें 80% चार्ज होने के बाद गाड़ी को फुल चार्ज होने में काफी समय लगता है इसलिए समय बचाने के लिए 80% चार्ज करें और डेस्टिनेशन पर पहुंचकर गाड़ी को फुल चार्ज करें इवी  चार्जिंग स्टेशन कुछ जगहों पर चार्जेबल होते हैं लेकिन वहां पर आप पेमेंट  या क्रेडिट कार्ड से नहीं कर सकते यह पूरी तरह से यूपीआई एप और ईमेल लॉट्स पर निर्भर होते हैं आपको इसके लिए हमेशा अपने फोन में यूपीआई एप या फिर वॉइलेट को रखना होगा ऐसे में अब आसानी से पेमेंट करके अपनी गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं।