Movie prime

क्या आधी बाजू की शर्ट या टी- शर्ट पहनकर बाइक चलाने से कटेगा चालान ,यहां जाने इस नियम के बारे में

 

गर्मियों का मौसम आ चुका है इसमें ज्यादा लोग आधी आस्तीन की शर्ट या  टी शर्ट पहनना पसंद करते हैं और हम सभी जानते हैं कि भारत में ज्यादातर लोगों वाहन के रूप में मोटरसाइकिल या  स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं। भारत दुनिया के सबसे बड़ी दोपहिया बाजारों में से एक है। 

आदि आस्तीन शर्ट या टीशर्ट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों का चालान काटता है

 ऐसे में अगर आपसे कोई कहे कि आधी आस्तीन शर्ट या टीशर्ट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों का चालान काटता है तो क्या आपको यकीन होगा।  असल में इस बात पर आपको यकीन करना भी नहीं चाहिए। क्योंकि यह सच नहीं है।  दरअसल सोशल मीडिया पर बहुत बार गलत जानकारियां फैलने लगती है।  उन्हीं में से एक है ये 

यात्रियों को काफी सख्ती के साथ पालन भी किया जाता है

 भारत में यातायात को लेकर काफी सख्त नियम और यात्रियों को काफी सख्ती के साथ पालन भी किया जाता है। लेकिन आधी बाजू की  शर्ट या टीशर्ट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों को चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है। इस संदर्भ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से साल 2019 में ही ट्वीट करके जानकारी दी गई थी।  ट्वीट में लिखा गया था कि नए मोटर वाहन एक्ट (जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था) उसमें आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का प्रावधान नहीं है।