Movie prime

पल्सर की ये बाइक आ रही है नए रंग और फहचर्स के साथ ,एक बार टंकी फुल करने पर जाएगी 400 के पार

 

स्वदेशी बाइक मेकर कंपनी बजाज ऑटो अपनी स्पोर्ट्स बाइक पल्सर एनएस 200 एक नया अपडेट लेकर आ चुकी है। आपको यह बाइक नए  रंग में देखने को मिलने वाली है। इसकी डिमांड काफी समय से थी और आखिरकार कंपनी ने इसे पेश कर ही दिया। कई अलग-अलग कलर्स में आने वाली इस बाइक को रेड डार्क रंग को जोड़ा गया है और इस नए रंग के साथ बाइक को लुक भी काफी आकर्षक नजर आ रहा है। सिर्फ पल्सर ns200 ही नहीं बजाज ने अपनी पल्सर एनएस 160 में भी 2 नए कलर को जोड़ा है।  यही नहीं यह दोनों ही बाइक सब रेड डार्क कलर का विकल्प लेकर आने वाली है। 

अगर आप भी आने वाले दिनों में एक स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो पल्सर एनएस 200  बेहतर  बाइक के तौर पर चुन सकते हैं।  अगर आपको इसके फीचर्स की जानकारी नहीं है तो हम आपको बताते हैं इससे मिलने वाली फीचर्स  और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

फीचर्स  और स्पेसिफिकेशन

बजाज पल्सर एनएस 200 में ऑटोमेटिक हैडलाइट ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल फ्यूल गेज ,डिजिटल टेकोमीटर , पास लाइट,टर्न सिंगल स्टैंड,अलार्म ,लो फ्यूल इंडिकेटर लॉयल ,इंडिकेटर लो बैटरी ,स्प्रेडशीट ,किलस्विच इलेक्ट्रिक स्टार्ट और 12 वाट 8 इंच की बैटरी और स्विफ्ट लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्स स्पीड मैन्युअल के साथ बाइक  की परफॉर्मेंस शानदार हो जाती है। 

बजाज पल्सर एनएस 200 199 पॉइंट 5 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है यह इंजन 9750 आरपीएम पर 24 पॉइंट 13 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 18 पॉइंट 74  एनएम  का  टॉर्क  देने की ताकत रखते हैं।  12 लीटर डीजल फ्यूल टैंक 2 लीटर डीजल टैंक के साथ बाइक में कुल 14 लीटर का टैंक मिलता है यह आपको कठिन समय में मदद करेगा। दावे के मुताबिक पल्सर एनएस 200 से 300 तक का माइलेज देती है और अगर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 432 किलोमीटर  की यात्रा बड़े ही आराम से तय की जा सकती है।