ये है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी ,कम कीमत के साथ मिलते है इतने फीचर्स

भारत में स्कूटर्स बहुत पॉपुलर है जिसमें सबसे ज्यादा 100cc के स्कूटर। 100cc से 110 सीसी के गीयरलेस स्कूटर ओवरऑल टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा 60 पर्सेंट का योगदान देते हैं। इस सेगमेंट के स्कूटर्स काफी किफायती होने के साथ ही माइलेज भी अच्छा देते हैं। आज हम आपको भारत के टॉप सेलिंग स्कूटर्स के बारे में बताते हैं ।
होंडा एक्टिवा 6G
मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा 6G कंपनी ने 109.51cc सीसी का सिंगल सिलेंडर , 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया है जिसे सीवीटी के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 7.73 bhp का पॉवर और 8.90 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
हीरो प्लेजर प्लस
फीमेल राइडर्स के बीच हीरो प्लेजर प्लस काफी पॉपुलर है हीरो प्लेजर प्लस में 110 पॉइंट 9 सीसी सिंगल सिलेंडर ,4 स्ट्रोक ,एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जिसे सीवीटी के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन शायद फोन 9 बीएचपी का पावर और 8 पॉइंट 70 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टीवीएस जूपिटर
टीवीएस जूपिटर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इसमें 109 पॉइंट 7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ,फॉर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जिसे सीवीटी के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 7.88 bhp का पॉवर और 7.5 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
हीरो जूम
हीरो जूम इस लिस्ट में शामिल होने वाला लेटेस्ट स्कूटर है। इसमें 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिसे CVT के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 8.05 bhp की पॉवर 8.7 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।