Movie prime

ये शानदार फीचर्स वाली बाइक्स है डेढ़ लाख से कम कीमत की ,जो बजट में आयी एकदम फ़ीट

ये शानदार फीचर्स वाली बाइक्स है डेढ़ से कम कीमत की ,जो बजट में आयी एकदम फ़ीट 
 
 

पिछले कुछ समय से भारत में महंगी परफॉर्मेंस बाइक की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है।  एक समय था जब हाई परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में सिर्फ सिर्फ कुछ ही  मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध रहते थे। लेकिन अभी इस सेगमेंट  में बदलाव आया। कई टू व्हीलर्स कंपनी सेगमेंट में अपनी नई मॉडल उतार  चुकी है आज हम आपको कंपनी अपनी इस खबर में भारतीय मार्केट में मौजूद एक लाख से कम कीमत वाली कुछ बाइक्स  के बारे में बताते हैं। 

ये शानदार फीचर्स वाली बाइक्स है डेढ़ से कम कीमत की ,जो बजट में आयी एकदम फ़ीट 

इस बाइक में 220 सीसी इंजन दिया गया है । यह 19 एचपी का पावर और17.5Nm  का टारगेट करता है। इंजन के साथ में फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है इसकी कीमत ₹ 1.17  लाख से शुरू होती है और  1.38 लाख तक जाती है यह क्रूज और स्ट्रीट, दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 

TVS Apache RTR 200 4V

 इसमें 197cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह 30 पॉइंट 5 एचपी का पावर और 18 पॉइंट 1 एमएम का पीक टॉर्क  जनरेट करता है। इसकी रि रियर में रेस-ट्यून्ड केवाईबी मोनोशॉक और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है इसकी कीमत ₹96986 से शुरू होती है और 1 पॉइंट 96 लाख रुपए तक जाती । 

 बजाज पल्सर 200ns 

बजाज की इस बाइक में केटीएम 200 ड्यूक से लिया गया 200cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। यह9,500rpm पर 23.5hp का पावर और 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  इसमें बजाज की ट्रिपल स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी दी गई है जो इससे ज्यादा एफिशिएंट बनाती है यह एबीएस वेरिएंट में भी उपलब्ध है।