जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर अब सच्चाई आयी सामने ,यहां जाने

Jio Scotty के नाम पर अभी कई खबरों का हवा दी जा रही है जिसमें इस पेट्रोल इंजन 110cc करार दिया गया है तो कहीं इसे महज ₹20000 में इलेक्ट्रिक स्कूटी बताकर लोगों को रिझाया जा रहा है। हाल ही में जिओ स्कूटी की पड़ताल की गई तो कई तथ्य सामने निकल कर आये है। jio स्कूटी पूरी तरह से फर्जी है और इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है।
स्कूटी बाजार में एक भ्रामक तथ्य है
जब जिओ के मैनेजमेंट अधिकारियों से बात की गई तो पाया गया कि इस प्रकार किसी भी प्रोडक्ट को रिलायंस में नहीं उतारा है। स्कूटी बाजार में एक भ्रामक तथ्य है। यह स्कूटी के नाम से गूगल पर फर्जी वेबसाइट भी चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें जियो स्कूटर के नाम पर वायरल किए जा रहे हैं और लोग लुभावने ऑफर लगाकर लाइव कमेंट और शेयर बटोरे जा रहे हैं। अब खबरें आ रही है कि इस तरीके से फर्जी जानकारियां फैलाने के ऊपर जल्दी ही जिओ की लीगल टीम एक्शन लेगी और भारतीय दंड संहिता के अनुसार लोगों को जुर्माना तथा जेल दोनों हो सकता है।