ओला और बड़ी कम्पनियो को टक्कर देने वाले Simple One का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ डिलीवर ,236 किलोमीटर रेंज पॉवर

काफी समय का इंतजार के बाद अब सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली डिलीवरी हो चुकी है। आपको बता दें कि ये स्कूटर भारत के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे अधिक रेंज देने वाला स्कूटर है जो 236 किलोमीटर की रेंज देता है। डिलीवरी से जुड़ी जानकारी खुद मालिक सुहास राज कुमार ने दी है। इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
ट्विटर हैंडल पर स्कूटर की पहली डिलीवरी की जानकारी दी
हाल ही में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिकसुहास राजकुमार जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्कूटर की पहली डिलीवरी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लिखा ” लक्ष्य मार्क किया गया, Simple One की पहली डिलीवरी हो चुकी है अब हम स्कूटर की डिलीवरी में तेजी करने जा रहे हैं, बाकी जानकारी 23 मई को 2:30 बजे देने को कहा। साथ ही उन्होंने खुद की और पहले स्कूटर को खरीदने वाले और स्टोर की कुछ खास तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की। अब जिन लोगों ने भी इस स्कूटर की बुकिंग कर रखी थी उन सभी लोगों के लिए एक राहत की खबर है।
सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च की देरी सबसे प्रमुख वजह थी परीक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ,सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च की देरी सबसे प्रमुख वजह थी परीक्षण। कंपनी ने बैटरी , लोगों की सुरक्षा स्कूटर में आग लगने की समस्या ,रेंज तथा कई आयामों पर खासतौर पर ध्यान दिया उसे सुधारा और बहुत बेहतर प्रोडक्ट को मार्केट में लाने का प्रयास किया जो कि वह ला चुकी हैं। कंपनी ने सभी गवर्नमेंट में जुड़े सुरक्षा से सर्टिफिकेट तो प्राप्त किए ही साथ यह भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर बन चुका है। एक बार फुल चार्ज करने में यह 236 किलोमीटर तक की रेंज देता है। कंपनी ने स्कूटर के अंदरLFP के स्थान पर NMC बैटरी का प्रयोग किया हैजो ज्यादा बेहतर होती। है इस प्रकार हर छोटी से बड़ी चीजों पर कंपनी ने विशेष ध्यान दिया है जो अभी तक भारत की किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद नहीं है। इस प्रकार से Simple One नामी कंपनियों जैसे Ola तथा Ather की मार्केट में उतरते ही बैंड बाजा देगा।