रॉयल एनफील्ड 350 या टीवीएस रोनिन :कौनसी गाड़ी रहेगी आपके लिए अच्छी ,यहां जानें दोनों की क्वालिटी के बारे में

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने पॉपुलर प्रोडक्ट बुलेट 350 के नए वर्जन को 1 पॉइंट 74 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट को फिर से सक्रिय कर रही है। इसमें पिछले कुछ वर्षों में नए और अपडेटेड मॉडलों की बढ़ोतरी देखी गई है । । जैसे कि सबको पता है 2023 में बुलेट 350 भारतीय मार्केट में Honda H'ness CB350, Jawa 42 और TVS Ronin को टक्कर देगी।
स्पेसिफिकेशन
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक 349 सीसी सिंगल सिलेंडर और और एयर ,आयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो निर्माता की अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिल में काम करता है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है और 20 एचपी की अधिकतम पावर और 27 nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
वही दूसरी ओर TVS Ronin में 225.9 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह 20 पॉइंट 12 bhp की अधिकतम पावर और 19 पॉइंट 93 nmका अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 1.74 लाख और2 पॉइंट 16 लाख की कीमत पर बेचा जा रहा है। दूसरी और tvs रोनिन को1 पॉइंट 49 लाख और1.69 लाख रुपये
रुपए की कीमत पर बेचा जाता है।
आपको बता दे की नई बुलेट 350 सीसी सेगमेंट को लक्षित करने के अलावा, क्वार्टर लीटर सेगमेंट में प्रतिद्विंदियो के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। जैसे-जैसे प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मांग बढ़ रही है। 250 -350 सीसी सेगमेंट में उपभोक्ताओं की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। रेट्रो स्टाइल वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल की रेंज की बदौलत पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड मॉडल की मांग में तेजी से वृद्धि देखी गई है।