
इस समय सारी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है भारत में भी अब इलेक्ट्रिक वाहन की मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर टॉर्क मोटर्स इस महीने के आखिर तक भारत में बनी ई बाइक t6x को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अब इसका नाम बदलकर क्रेटोस कर दिया गया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस महीने के आखिर तक लांच होने वाली ये बाइक क्रेटॉस भारत की पहला वर्टिकल इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक ई-बाइक होगी टॉर्क मोटर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा कि इस बाइक को पेश किए जाने के कुछ महीनों के बाद ही इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
टॉर्क मोटर्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कपिल सेल के ने कहा है कि सालों के रिसर्च डेवलपमेंट के बाद हमने भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रेटॉस को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है केवल इसका नाम t6x से बदलकर क्रेटोस नहीं किया है बल्कि यह टी6एक्स के मुकाबले बिल्कुल नई मोटरसाइकिल है।