Movie prime

आने वाली है भारत की पहली CNG बाइक ,यहां जाने क्या होगा इससे ग्राहकों को फायदा

 

बजाज ऑटो सीएनजी से चलने वाली एंट्री लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है।CNBC को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के MD बजाज  ने इस और इशारा किया है। बजाज ने कहा कि सीएनजी मोटर बाइक्स खरीदने और इंजन दोनों लिहाज से सस्ती होगी है। उन बायर्स को अट्रैक्ट कर सकती है जो हाई पेट्रोल प्राइस का अपलोड नहीं कर सकते है।  राजीव बजाज का कहना है कि सीएनजी बाइक्स में मैन्युफैक्चर के लिए सेफ्टी रेंज चार्जिंग और बैटरी लाइफ से जुड़ी कोई चिंता नहीं होगी।  ऐसी बाइक कंज्यूमर्स के लिए भी बहुत अच्छी होगी इससे फ्यूल कॉस्ट 50% तक काम हो सकती है। 

सीएनजी मोटरसाइकिल बनाने वाली भारत की पहली कंपनी होग

अगर बजाज इस योजना पर अमल करता है तो पूरी तरह से सीएनजी मोटरसाइकिल बनाने वाली भारत की पहली कंपनी होग। राजीव बजाज ने कहा है कि उन्हें आने वाले तुम्हारी सीजन में  एंट्री-लेवल इंटरनल कम्बशन इंजन बाइक  की बिक्री में तेजी की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि खरीदार इलेक्ट्रिक ऑप्शंस की ओर बढ़ रहे हैं ,पिरामिड की निचले स्तर की खरीदार जो कोविड, नौकरी छूटने और पेट्रोल की बढ़ती कीमत से प्रभावित हुए वो ई वापस नहीं आ रहे है।  बजाज ऑटो के पास एंट्री सेगमेंट में  100 सीसी से और 125 सीसी के बीच 7 मोटरसाइकिल मॉडल है। कंपनी 100 सीसी सेगमेंट में दो मॉडल पेश करती है। बजाज प्लैटिना और बजाज सीटी 100। हालांकि  वह इस  कैटेगरी में लीडर रही है। ।

 सीएनजी थ्री व्हीलर सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदाऔररी कारी 70% है

 सीएनजी थ्री व्हीलर सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदाऔररी कारी 70% है। वही बजाज ने वित्त वर्ष  में पल्सर मोटरसाइकिल के 6 नए अपग्रेड और अब तक की सबसे पावरफुल पर्सन लॉन्च करने की बात कही है।  कंपनी का सबसे पावरफुल वेरिएंट 250 सीसी का है। बजाज ने कहा है कि कंपनी प्राइम टाइम मोटरसाइकिल  चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन भी बढ़ा रही है। ट्रायंफ का प्रोडक्शन अभी करीब 8000 यूनिट से बढ़कर 15000 से 20000 यूनिट प्रति महीने किया जाएगाचेतक  का प्रोडक्शन  त्योहारी  सीजन में लगभग 10000 यूनिट प्रति  माह और वर्ष के अंत तक लगभग 20000 यूनिट हो जाएगा। कंपनी अक्टूबर में ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों का निर्यात भी शुरू कर देगी।