Movie prime

अगर खरीदना सस्ते में सेकंड हेंड बाइक या स्कूटर तो पहले ध्यान रखे ये बाते ,नहीं तो आपको हो सकता है नुकशान

 

जब कभी भी हम सेकंड हैंड स्कूटर मोटरसाइकिल खरीदने के बाद करते हैं तो सबसे पहला सवाल आता है कि कहीं हम गाड़ी की कीमत से ज्यादा कीमत तो नहीं तो लगा  रहे हैं वही दिखाई जाने वाली गाड़ी सही कंडीशन में है या नहीं। आमतौर पर सेकंड हैंड बाइक -स्कूटर खरीदते समय जरा सी भी लापरवाही आपको बहुत नुकसान करा सकती है  इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे जब भी आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीदेंगे आपको हर बार अच्छी की डील मिलेगी। 

 मार्केट रिसर्च कर ले 

किसी भी सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें कि आप कौन सा मॉडल लेंगे। इसलिए आपके लिए इसका इस्तेमाल क्या है मॉडल की माइलेज फीचर्स  और डिजाइन आदि के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले। साथ ही मार्केट में बहुत से डीलर मौजूद रहते हैं अलग अलग डीलर से मॉडल क्या कीमत है इसके बारे में जान लें इससे आपको यह पता चलेगा कि स्कूटर मोटरसाइकिल की सही कीमत क्या है। 

मॉडल की सही से जांच

 एक बार जब सबसे कम कीमत पर गाड़ी देने वाले डीलर के बारे में पता चल जाए तभीस्कूटर या  मोटरसाइकिल की सही से जांच करें। दिखने वाले स्क्रैच, इंजन , परफॉर्मेंस माइलेज आदि के बारे में भी पता कर ले। चाहे तो किसी एक्सपर्ट्स को अपने साथ ले जा सकते हैं ताकि वह आपको सही जानकारी दे सके गाड़ी को तीन बार टेस्ट ड्राइव लेना भी सही माना गया है। 

पूरे कागजात होना जरूरी 

सिर्फ मॉडल के ही सही रहने से काम नहीं चलेगा नई गाड़ियों की तरह ही सेकंड हैंड गाड़ियों के कागजात पूरे होने चाहिए इसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र सर्विसिंग डिटेल्स कागजों को चेक करें या मोटरसाइकिल के ओरिजिनल कागज होने जरूरी हैं।