अगर गलती से भी बाइक के इस पार्ट को कर दिया इग्नोर तो हो सकते है बड़े हादसे का शिकार

देश कि मैं आज भी कम्यूट करने का बेहतरीन साधन मोटरसाइकिल है । इन दिनों बढ़ते ट्रैफिक या तंग गलियां ,झटपट मंजिल तक पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से बेहतर और कोई सवारी नहीं हो सकती है ये किफायती भी है और इसके साथ आपके पास समय से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने की गारंटी भी आती है। लेकिन कई बार मोटरसाइकिल को लेकर लापरवाह हो जाते हैं। लापरवाही भी हमें काफी भारी पड़ती है। यह न केवल मोटरसाइकिल का नुकसान करवा देती है बल्कि चालक भी इसके चलते हादसे का शिकार हो जाता है ऐसे ही नुकसान या हादसे से बचने के लिए यदि हम कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें और मोटरसाइकिल का समय समय पर रख रखाव करें तो किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज हम आपको ऐसी एक परेशानी के बारे में बता रहे हैंवो है चेन स्पॉकेट का खराब होना। आइए जानते हैं चाइनीस पॉकेट कब खराब होता है और इसे लंबे समय तक चलाने के लिए क्या करना चाहिए।
चेन स्पॉकेट की कैसे करें मेंटेनेंस
चैन स्पोकेट बहुत जल्दी मिट्टी और गंदगी अपनी ओर खींचता है। इसका कारण होता है इस पर ग्रीस का लगा होना। इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर इसे साफ करें चैन पॉकेट को साफ करने के लिए आप उसके कवर को खोलें। इसके बाद एक पुराना ट्रैक्टर से पानी में साबुन का घोल बनाएं और टूथ ब्रश की मदद से साबुन के घोल को चैन पॉकेट पर लगाए इसके बाद इसे अच्छी तरह से ब्रश से घिसकर साफ करें। पुराने ग्रीस पूरी तरह से हटा दें। जब आपका चैन स्पोकेट पूरी तरह से साफ हो जाए तो इसे एक कपड़े से पूंछकर सूखने दें। सूखने के बाद इस पर एक बार ग्रीस अप्लाई करें और चैन का कवर लगा दे। ऐसा महीने में एक बार कम से कम करें। इससे आपका चैन स्पोकेट लंबे समय तक चलेगा।
कैसे पता चलेगा हो गया है खराब
चैन स्पोकेट के खराब होने का सबसे बड़ा इशारा होता है। चेन का स्लिप करना या स्पॉकेट से आवाज आना। यदि ऐसा होता है तो इसे तुरंत बदलवा ले। चैन स्पोकेट की लाइफ 10 से 15000 किलोमीटर की होती है। हालांकि इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप बाइक को कैसे चलाते हैं और इसकी सर्विस सही समय पर करवाते हैं या नहीं क्या होता है।
क्या होता है खतरा
चेन स्पॉकेट के खराब होने पर सबसे बड़ा खतरा गियर और बियरिंग को होता है. इसके खराब होने पर गियर के चक्कों को नुकसान पहुंच सकता है और बियरिंग भी खराब हो सकता है. ऐसे में ये आप पर खर्च का बोझ डाल सकता है। वहीं इसका खराब होना खतरनाक भी होता है। क्योंकि यदि चेन बाइक के चलने के दौरान टूट जाती है तो ये पिछले टायर को जाम कर सकती है। चलती बाइक में अचानक पिछला टायर जाम होने से गाड़ी फिसल सकती है और हादसा हो सकता है।