Movie prime

अगर इलेक्ट्रिक वाहन को बचना है आग से ये टिप्स कर ले याद

 

पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है। इन घटनाओं में से एक पिता -पुत्री की मौत भी हुई है। जिसके  बाद से लोगों के मन में ईवी सेफ्टी को लेकर कई सवाल उठे ऐसे में अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपके पास पहले से इलेक्ट्रिक गाड़ी है तो यह खबर जरूर पढ़े।आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तरीकों के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से आने वाली घटनाओं को  रोक रोक सकते हैं। 

रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने कंपनियों पर आवश्यक कार्रवाई होगी। 

इलेक्ट्रिकल में लगने वाली आग को लेकर सरकार भी काफी सख्त है।  इस मामले को लेकर बढ़ती घटनाओ के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ही कहा था कि मामले की जांच के लिए गठित पैनल की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने कंपनियों पर आवश्यक कार्रवाई होगी। गर्मियों में अधिक तापमान होने के कारण आग लगना एक वजह हो सकती है। लेकिन इसके साथ-साथ अन्य कई कारण हो सकते हैं जिनके चलते इलेक्ट्रिकल में आग लग सकती है। 

इनमें आग पकड़ने में सिर्फ तापमान का अंतर होता है 

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली गैसोलीन और लिथियम दोनों काफी ज्वलनशील होते हैं। इनमें आग पकड़ने में सिर्फ तापमान का अंतर होता है। गैसोलीन 210 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पराग पकड़ता है जबकि लिथियम 135 डिग्री सेल्सियस तापमान पर आग पकड़ लेता है।

 इलेक्ट्रिक स्कूटर को समय दर समय  यह चेक करते रहना होगा की  बैटरी की परफॉर्मेंस में कहीं कोई समस्या तो नहीं है। बैटरी कम चलने या  गलत चार्जिंग होने पर  बैटरी/ईवी ओईएम से तत्काल संपर्क करें और समस्या बताएं इसे खुद से ठीक करने का प्रयास ना करें। 

ईवी  को चलाकर लाने के तुरंत बाद चार्ज नहीं करना चाहिए। बैटरी को ठंडा होने के बाद भी उसे चार्ज करें। इलेक्ट्रिक वाहन को बहुत देर के लिए गर्मी मौसम में बात ना करें। बेट्रियो को सूरज की रोशनी से बचाए। बेट्रियो  को हवादार वाली जगहों पर रखे वाहन पर ज्यादातर वजन  ना डालें ना ही बहुत देर तक लगातार चलाएं। 

बैटरी की कोर इंजीनियरिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसे में ऐसी बेट्रियो की आवश्यकता है जो बुद्धिमान ,सुरक्षित और भरोसेमंद है। अत्यधिक गर्मी के मौसम की स्थिति औरबैटरी की अनुचित थर्मल प्रबंधन प्रणाली बैटरी के प्रदर्शन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।