हौंडा की स्ट्रीट फाइटर बाइक आ रही है मार्केट में धूम मचाने को ,इतने शानदार फीचर्स के साथ है इतने कम कीमत में

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपडेटेड स्ट्रीट फाइटर बाइक CB300F को लांच किया है। इसका स्पोर्टी लुक' इंटरनेशनल बिग बाइक' डिजाइन से लिया गया है। बाइक में सेफ्टी के लिए डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है 300 सीसी सेगमेंट में बाइक का मुकाबला अपाचे RTR310 से होगा।
यह डीलक्स प्रो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर शामिल है। बाइक की कीमत 1.7 लाख रुपए रखी गई है और कस्टमर नजदीकी होंडा बिंगविंग डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं।
बाइक की इंजन और पावर
नई होंडा cb300f में 293 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 24 bhp की पावर और 25 पॉइंट 6 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। यह इंजन obd2 के अनुरूप है यानी बाइक E-20 पेट्रोल में पर भी चल सकती है।
हार्डवेयर और फीचर्स
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में गोल्डन usd फोर्क्स और रियर में फाइव स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल abs के साथ 276 mm 220 mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैंसेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी मिलता है।
बाइक में 5 लेवल ब्राइटनेस के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह स्पीड odo टेकोमीटर ,फ्यूल लेवल ,ट्विन ट्रिप मीटर ,गियर पोजीशन इंडिकेटर और बहुत कुछ इनफॉरमेशन शो करती है। इसमें ऑल LED लाइटिंग और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलता है।