हौंडा की नई बाइक होगी मार्केट में लॉन्च ,कार के फीचर और शानदार पावर लुभाएंगे लोगो का दिल

इंडिया मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा मशहूर है उन्हें देश की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटी एक किफायती और डेली कंप्यूटर के तौर पर स्कूटर ने जो पहचान बनाई है उसका कोई जवाब नहीं है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि होंडा यहां बाजार के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। होंडा ने हाल ही में इंडियन मार्केट में नई मैक्सी स्कूटर Forza 350 का डिजाइन पेंटेंट करवाया।
एक मैक्सी स्कूटर के तौर पर होंडा Forza 350 काफी मशहूर है
हालांकि ग्लोबल मार्केट में स्कूटर पहले से ही मौजूद है और इसमें पहले से कई बार गाहे-बगाहे स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने का जिक्र होता रहा है। एक मैक्सी स्कूटर के तौर पर होंडा Forza 350 काफी मशहूर है और इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की खबर आती रहती है। ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा ने अभी से स्कूटर के डिजाइन का पेंटेट इंडिया में करवाया है जहाँ इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने का सवाल है तो कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
215 के डब्लू की दमदार पावर और 31 पॉइंट 5 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है
कुछ साल पहले होंडा ने इस स्कूटर की सीमित संख्या में डीलर्स को शो केस किया था दरअसल कंपनी शोकेस के बहाने इस बात की तस्दीक करना चाहती है कि भारतीय मार्केट में इस मैक्सी स्कूटर का क्या भविष्य है ऐसे कोई वाहन निर्माता करते रहते हैं जो कि आने वाले वाहनों को डीलर्स को दिखाकर यह जानना चाहते हैं कि बाजार में वाहनों का क्या भविष्य होगा। हालांकि इससे पहले भी कई बार ग्लोबलमॉडलों का पेंटेंट करवा चुकी है लेकिन उन वाहनों और लोगों को यहां लॉन्च नहीं किया गया है। इस मैक्सी स्कूटर की बात करे तो ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने 330 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है जो 215 के डब्लू की दमदार पावर और 31 पॉइंट 5 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के पावर आउटपुट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंडियन मार्केट में मौजूदा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का सी सी इंजन 20 पॉइंट 21 एचपी पावर जेनरेट करता है। खैर, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस इस स्कूटर में कंपनी ने 11.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर तकरीबन 29.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।