Movie prime

हीरो के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है एकदम आपके बजट में , फीचर्स भी देते है महंगी गाड़ियों को मात

 

भारतीय मार्केट में पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर मोटरसाइकिल का दबदबा  कायम है। लेकिन इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन धीरे धीरे उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहे  है। एक प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर  निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले 15 सालों में 600000 से अधिक e-scooter बेचे हैं और वर्तमान में आकर्षक और लुक और मिड  रेंज सुविधाओं दमदार बैटरी रेंजर्स स्पीड वाला 5 मॉडल पेश करता हैजिनकी  कीमत ₹67190 और सुरूर और 140 किलोमीटर की रेंज मिल जाता है आज हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और उनके बारे में बताएंगे। 

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा किफायती विकल्प है जिसमें एक बार में चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज 45  किलोमीटर का 1 घंटे की टॉप स्पीड है। इससे पूरी तरह से चार्ज करने पर लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं और इसकी कीमत ₹67190 से लेकर ₹85,190 तक है। 

Hero Electric Eddy 

 हीरो इलेक्ट्रिक डी की कीमत ₹72000 रूपये है और इसकी बैटरी रेंज एक बार चार्ज करने पर 85  पचासी किलोमीटर तक की है।  इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है इसको फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। 

 Hero Electric Atria 

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लो  स्पीड वाला स्कूटर है जिसकी कीमत 77,690  है इसे एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पूरी तरह से 5 घंटे का समय लगता है।