कम बजट में खरीद रहे है नई मोटर साईकिल तो ये है सबसे सस्ती बाइक्स का बेतरीन विकल्प

अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट ₹100000 के अंदर है तो यह खबर आपके लिए है आज हम आपको कुछ किफायती कीमत में आने वाली बाइक्स के बारे में बताते है।
Hero Super Splendor Xtec
Hero Super Splendor Xtec को हाल ही में83,437 एक्स शोरूम कीमत पर इंडियन मार्केट में लांच किया गया है। इस कंपनी इस बाइक में अतिरिक्त हाइटेक फीचर को जोड़ा है। अगर आपका बजट एक लाख के अंदर है तो आप इस बाइक को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।
Honda Sp 125
होंडा एसपी 125 की शुरुआती कीमत ₹82096 के आसपास है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें एक नया पुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिसमें फ्यूल और ट्रिप से रिलेटेड सभी जानकारी मिलती है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के ऊपर एक इको ग्रीन लाइट का साइन भी दिया गया है जिसके चलते आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी बाइक बेहतर माइलेज rpm पर दे रही है ।
बजाज पल्सर 125
बजाज पल्सर 125 की शुरुआती कीमत ₹82712 के आसपास है। पल्सर 125 की पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 124.4cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर 11.64bhp का अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm एमएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वही ट्रांसमिशन के यह 5 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ी हुई है।