Movie prime

आ रही है बजाज की ये धांसू बाइक जो एक बारे फुल करने देगी 500 किलोमीटर का माइलेज

 

स्पोर्ट नेक्ड  स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में शामिल बजाज पल्सर ns200 में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा के पीछे कोई कारण नहीं बल्कि इसकी दमदार परफॉर्मेंस है। जानकारों  के मुताबिक ,इस सेगमेंट में यह बाइक सबसे शानदार परफॉर्मेंस कर रही है। यही कारण है कि लोग जमकर इसे खरीद भी रहे हैं। हम आपको इसके मिलने वाली खूबियों के बारे में बताते हैं। 

199 .5 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली

199 .5 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली यह बाइक 9750 आरपीएम पर 24 पॉइंट 13 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 18 पॉइंट 14 एमएम का टॉर्क  जेनरेट करती है। 6-speed मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ ड्राइविंग का मजा बढ़ने वाला है। यह बाइक  के असली ताकत का एहसास कराएगा कंपनी द्वारा किए गए दावे में बात सामने आई है कि पल्सर एनएस 200 36 केएमपीएल का माइलेज देती है जो कि स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से काफी सही है।  वही 12 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल करने में 432 किलोमीटर तक की दूरी दूरी तय की जा सकती है। 

सेफ्टी के लिए फ्रंट में 300mm और रियर में 230nm का डिस्क ब्रेक दिया गया है

सेफ्टी के लिए फ्रंट में 300mm और रियर में 230nm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर  दोनों टायर्स का साइज 17 इंच है। हेलोजन  बल्ब ,हैलोजन टर्न सिग्नल एलईडी ब्रेक /टेल  लाइट , शिफ्ट  लाइट और पास के साथ लुक को स्मार्ट बनाने की कोशिश की गई है। बाइक में दिए गए डिजिटल डिस्पले में कई बेहतरीन खूबियां मौजूद है। इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर , डिजिटल ट्रिप मीटर फॉर इंडिकेटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,लो बैट्री इंडिकेटर ,डिजिटल ऑडोमीटर, स्टैंड अलार्म ,डीआरएलएस टैकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज जैसी सुविधाएं दी जा रही है। 2017 mm लंबाई 168 mm ग्राउंड ,क्लीयरेंस 805 mmसीट हाइट 804 mm सीट हाइट 804 एमएम चौड़ाई 1075 एमएम ऊंचाई और 1363 एमएम लंबे व्हील बेस  के साथ बजाज पल्सर एनएस 200 आइडियल बाइक का रूप धारण कर लेती है। बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस 200 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं।  इसमें का सिंगल चैनल एबीएस और दूसरा है ड्यूल चैनल एबीएस। सिंगल चैनल एबीएस की मॉडल एक्स शोरूम कीमत ₹169600 है जबकि ड्यूल चैनल एबीएस की मॉडल कीमत 175127  रूपये है।