Bajaj Platina 110 ABS अब नई डिजाइन के साथ शोरूम में फिर से दे रही है दस्तक ,यहां जाने कितनी है कीमत

कुछ समय पहले बजाज कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कम कीमत की Platina और CT के कुछ मॉडल बाजार में पेश किए थे जहां कंपनी एक बार फिर अपनी पुरानी बाइक में बदलाव करते हुए इन्हें भारतीय बाजारों में उपलब्ध करा रही है। बजाज प्लैटिना 110 को अपडेट करती हो इसका ABS मॉडल लांच किया गया है जिसकी कीमत पहले के मुकाबले में बधाई गई है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार इसे दोबारा शोरूम में लाया गया है
बजाज की इस लेटेस्ट बाइक का डिजाइन पहले की तुलना में अधिक आकर्षक है। कंपनी ने इस बाइक को नए अंदाज में लॉन्च किया है वैसे तो इस बाइक को कंपनी द्वारा पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन हाल फिलहाल में मिली रिपोर्ट के अनुसार इसे दोबारा शोरूम में लाया गया है। यह एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जो स्पीड ,फ्यूल और दूरी की जानकारी दिखाता है। मोटरसाइकिल में एलइडी ,डीआरएल भी है जो इसे आधुनिक और स्टाइलिश बनाते हैं।
बजाज प्लैटिना 110 एबीएस में 115cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है
पावर ट्रेन की बात कहे तो कंपनी ने इसमें पहले की तुलना में हल्के पावर को बढ़ाने में जान लिया है जहां बजाज प्लैटिना 110 एबीएस में 115cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7000 आरपीएम और 8 पॉइंट 6 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9 पॉइंट 81 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। प्लैटिना 110 एबीएस भी एक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है यह बाइक 70 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। बजाज ने शुरुआती दौर में जब प्लैटिना मॉडल को बाजारों में पेश किया जाता था। तब से यह बाइक मार्केट में ग्राहकों के पहले विकल्प बन चुकी है। बजाज प्लैटिना 110 एबीएस की कीमतें 65996 से शुरू होती है जिसे दो कलर विकल्प ब्लैक और लाल में लांच किया गया है।