Movie prime

बाइक कि चैन से भी हो सकता है बड़ा हादसा ,यहां जाने पहले ही कैसे रखे ध्यान

 

हम दैनिक जीवन में बाइक के चेन  को काफी इग्नोर  करते हैं बाद में जब बीच रास्ते में धोखा मिलता है तब कहीं सोच में पड़ जाते हैं कि का समय रहते हुए ध्यान दिया गया होता तो सही रहता। बिना चैन के बाइक को अपना चला ही नहीं सकते इसलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि बाइक के चैन को कैसे मेंटेन रखा जाए। 

बाइक की चैन हमेशा रखे  कवर

 बहुत से बाइक सवार को  आपने  खुले चैन में बाइक को चलाते हुए देखा होगा। ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। यहां तक की चैन को बिना ढके रखना उसमें खराबी का न्योता देने के बराबर है। मोटरसाइकिल का चेन कवर बाइक के चेन और स्प्रोकेट दोनों को ही सुरक्षित रखता है।  यदि आप अपनी बाइक की चैन को कवर नहीं रखेंगे तो चेन जल्दी खराब हो सकती है। चैन के कवर से बाहर होने के कारण इस पर धूल मिट्टी अधिक जम जाती है। 

बाइक के चेन को हमेशा रखे टाइट 

सबसे अधिक बाइक के चयन में प्रॉब्लम इस वजह से आती है अधिकतर लोगों को बाइक की चैन ढीली हो जाती है जिस वजह से खटकने  जैसी आवाज आने लगती है।  कई बार तो चैन अधिक ढीली होने पर चेन पॉकेट से उतर जाती है।  इससे बाइक  को बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए हमेशा बाइक की चैन को कर रखे लेकिन ध्यान रहे अपनी बाइक ज्यादा कसी हुई होनी चाहिए और ना ही ज्यादा ढीली होनी चाहिए। इसको आप खुद से भी कर सकते हैं अगर आप के बस की नहीं है तो ये काम  मेकेनिक  से करवा सकते हैं। 

चेन पर हमेशा डालें लुब्रिकेंट 


आपकी मोटरसाइकिल की चेन के खराब होने का एक कारण उसमें सही समय पर लूब्रीकेंट न डालना भी होता है। अगर आप सही समय पर अपनी बाइक की चेन में लुब्रिकेंट नहीं डालेंगे तो चेन की चिकनाहट खत्म हो जाएगी है। जिस वजह से चेन स्प्रोकेट घिसकर खराब होने लग जाता है। अगर अधिक समय तक चेन में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया तो जंग के कारण चेन बेकार हो जाएगी।