Movie prime

इस कम्पनी के स्कूटर ने तोड़ सीए बिक्री के सारे रिकॉर्ड ,सभी बड़ी कम्पनियो को पीछे छोड़ बना नम्बर वन

 

देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक अगस्त में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने में कामयाब रही कंपनी ने पिछले महीने 10,482 यूनिट बेचीं  इस तरह लगातार दूसरे महीने में टॉप पोजीशन हासिल करने में कामयाब रही। 

hiro

इससे पहले ओकिनावा का दबदबा देखने को मिला था लेकिन इसी बीच ओला के स्कूटर की डिमांड काफी घट गई है अगस्त में कंपनी ने केवल 3 ,435 को  यूनिट्स बाइक  जबकि ओकिनावा 2558 यूनिट एंपियर 64,202 यूनिट टीवीएस मोटर्स 6301 यूनिट ऑफ एनर्जी 5,284 यूनिट के साथ ओला से आगे हैं। 

hiro

 अप्रैल से अगस्त तक देश में 2,25,986 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए जिसमें ओकीनावा 46944 यूनिट्स के साथ पहले नंबर पर टिके हुए हैं वहीं हीरो इलेक्ट्रिक 35,364 यूनिट्स  के साथ दूसरे नंबर पर है ओला इलेक्ट्रॉनिक 23,113 यूनिट बेचकर तीसरा नंबर हासिल किया है।