इस कम्पनी के स्कूटर ने तोड़ सीए बिक्री के सारे रिकॉर्ड ,सभी बड़ी कम्पनियो को पीछे छोड़ बना नम्बर वन
Sep 12, 2022, 15:50 IST

देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक अगस्त में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने में कामयाब रही कंपनी ने पिछले महीने 10,482 यूनिट बेचीं इस तरह लगातार दूसरे महीने में टॉप पोजीशन हासिल करने में कामयाब रही।
इससे पहले ओकिनावा का दबदबा देखने को मिला था लेकिन इसी बीच ओला के स्कूटर की डिमांड काफी घट गई है अगस्त में कंपनी ने केवल 3 ,435 को यूनिट्स बाइक जबकि ओकिनावा 2558 यूनिट एंपियर 64,202 यूनिट टीवीएस मोटर्स 6301 यूनिट ऑफ एनर्जी 5,284 यूनिट के साथ ओला से आगे हैं।
अप्रैल से अगस्त तक देश में 2,25,986 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए जिसमें ओकीनावा 46944 यूनिट्स के साथ पहले नंबर पर टिके हुए हैं वहीं हीरो इलेक्ट्रिक 35,364 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर है ओला इलेक्ट्रॉनिक 23,113 यूनिट बेचकर तीसरा नंबर हासिल किया है।