Movie prime

टीवीएस ने लॉन्च की शानदार फीचर्स के साथ ये बाइक्स ,कीमत भी है इतनी कम

 

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपडेटेड अपाचे 160 और अपाचे 180 को भारत में लॉन्च किया है दोनों  बाइक्स को  5 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है नया 2022 टीवीएस अपाचे 160 मॉडल 3 वेरिएंट्स के साथ स्मार्टएक्सनेक्ट के साथ डिस्क, राइड मोड्स के साथ डिस्क और राइड मोड्स के साथ ड्रम ब्रेक में मिलेंगे, जिनकी कीमत ₹124590 से ₹121290 और ₹117790 है यह कीमत एक्स शोरूम है वही नया 2022 टीवीएस अपाचे 180 मॉडल राइटवार्ड्स और स्मार्ट कनेक्ट के साथ सिंगल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध होगा इसकी कीमत ₹130590 है। 

tvs

दोनों मोटरसाइकिल पहले से काफी हल्की हुई है नई अपाचे आरटीआर 160 का वजन 2 किलो कम किया गया है जबकि अपडेटेड अपाचे आरटीआर 180 का वजन 1 किलो कम हुआ है कंपनी का कहना है कि  2022 टीवीएस अपाचे 160 अपाचे 180 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TVS का SmartXonnect सिस्टम मिलता है बाइक 3 राइडिंग मोड्स के साथ आती है जिनका नाम है रेन, अर्बन और स्पोर्ट है। 

tvs

 डिजाइन में बदलाव की बात करें तो नई  टीवीएस अपाचे 160 और अपाचे 180 में नई एलइडी हैंड लैंप और टेलर रैम के साथ नहीं सिग्नेचर 3D एनीमेटेड दिए गए हैं दोनों मॉडल सेगमेंट फर्स्ट वाइस असिस्टेंट सिस्टम से लैस हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टएक्सोनेक्ट  टेक्नोलॉजी के साथ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट असिस्ट, रेस टेलीमेट्री, लैप टाइमर मोड, क्लस्टर इंटेंसिटी कंट्रोल और क्रैश अलर्ट सिस्टम मिलता है