Royal Enfield ने कर दी एक और नई बाइक लॉन्च ,जिसके फीचर्स के आगे हर बाइक की होगी छुट्टी

देश में रॉयल एनफील्ड के बुलेट की दीवानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड 350 नाम से फंकी लुक में युवाओं के लिए एक शानदार बाइक लॉन्च की थी हंटर 350 नाम से फंकी लुक में शानदार बाइक लॉन्च की थी हंटर 350 की 3 महीने में 60 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है और रॉयल एनफील्ड नई सुपर मिटियोर 650 बाइक पेश की है सुपर सुपर मिटियोर 650 को रॉयल इनफील्ड तीन वेरिएंट में पेश किया है।
रॉयल एनफील्ड की मिडिलवेट क्रूजर सुपर मिटियोर 650 इटली के मिलान में चल रहे आईसीएसओ में पेश कर दी गई है
भारत में सुपरमिटियोर 650 बाइक की आधिकारिक लॉन्चिंग अभी तकनहीं हुयी है लेकिन कुछ ही महीने में आप इस बाइक को आधिकारिक रूप से लांच किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की मिडिलवेट क्रूजर सुपर मिटियोर 650 इटली के मिलान में चल रहे आईसीएसओ में पेश कर दी गई है। यह इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 प्लेटफार्म पर पेश की गई है लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड की मिडिलवेट क्रूजर सुपर मिटियोर 650 इटली के मिलान में चल रहे आईसीएसओ में पेश कर दी गई है
अगर रॉयल एनफील्ड भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसी तरीके के मॉडल लॉन्च करती रही तो देश में प्रीमियम सेगमेंट कीहाई एंड बाइक हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसे मॉडल की छुट्टी हो सकती है। रॉयल एनफील्ड मिटियोर 650 बाइक की लेंथ 2260mm, विड्थ 890mm हाइट 1155mm और व्हील बेस 1500mm है इसके साथ ही मिटियोर 650 का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है।मिटियोर 650 की फ्यूल टैंक में 15 पॉइंट 7 लीटर पेट्रोल आने वाला है।मिटियोर 650 का कुल वजन 241 किलोग्राम है Super Meteor 650 सोलो टूर वेरिएंट है और यह पांच रंग एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध हो सकती है। Super Meteor 650 Tourer ग्रैंड टूर वेरिएंट है और यह दो रंग सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में उपलब्ध हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड मिटियोर 650 का हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है और मैट ब्लैक कलर में है। यह इंजन 7250 आरपीएम पर अधिकतम 43ps का पावर और 5650 आरपीएम पर 52 एमएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है मिटियोर 650 के फ्यूल टैंक पर कंपनी का बैज बाइक को एक अलग लुक देता है।