21अक्टूबर से फिर से शुरू हो रही है Revolt RV400 की बुकिंग ,धमाकेदार बुकिंग की वजह से करनी पड़ी थी बीच में बंद

रिवॉल्ट मोटर्स की आरवी 400 भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक मानी जाती है यही कारण है की जबरदस्त रिस्पांस के चलते इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग को कई बार बंद कर दिया गया Revolt ने घोषणा करते हुए बताया है कि आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग को 21 अक्टूबर से दोबारा 12:00 बजे खोला जाएगा।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को 2019 में लांच किया था rv400 की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिंगल चार्ज 180 किलोमीटर की रेंज देती है रिवॉल्ट ने ट्विटर के जरिए आरवी 400 21 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे बुकिंग के लिए उपलब्ध होने की घोषणा की है यह गाड़ी भारत में काफी लोकप्रिय है और अच्छे रिस्पांस की वजह से इसको कई बार बुकिंग के लिए बंद किया जा चुका है।
यदि आप भी इस बाइक को खरीदने से चूक गए हैं 21 अक्टूबर को इसे बुक कराने का मौका एक बार फिर मिलेगा कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुकिंग को देश के 70 शहरों में खोला जाएगा आरवी 400 दोनों सरकारों की ओर से मिलने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी मिलती है और जून में इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ने के बाद की कीमत 1.07 लाख रुपये हो गई थी।
आपको बता दें कि बाइक की लोकप्रियता की वजह से इसका डिजाइन और इसकी पावर और रेंज है इस गाड़ी में 72 वाट 3.24 के w.h. लिथियम आयन बैटरी मिलती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देने के लिए इसमें तीन के डब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हुआ है इसमें 240mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क के साथ डुअल डिस्क सेटअप मिलता है। इसमें CBS के साथ-साथ RBS भी दिया गया है। इसमें ECO, Normal और Sport नाम से तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, इन मोड्स में यह इलेक्ट्रिक बाइक क्रमशः 45kmph, 65kmph और 85kmph (किलोमीटर प्रतिघंटा) की टॉप स्पीड पकड़ सकती है इन मोड्स में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज क्रमशः 180Km, 110Km और 80Km निकलती है यह बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी है इसे स्मार्टफोन के साथ ऐप के जरिए पेयर किया जा सकता है इस ऐप के जरिए राइडर बाइक के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकता है इस ऐप के जरिए इलेक्ट्रिक बाइक बिना चाबी के भी स्टार्ट हो सकती है इसमें तो कई तरह के आर्टिफिशियल एग्जास्ट साउंड मिलते हैं जिन्हें ऐप के जरिए बदला जा सकता है।
Ready to bring you the best of both worlds in 2 more days! The RV400 is coming to 70 cities to change the future of mobility. What's your biggest reason to #RideTheChange? Tell us in the comments.
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) October 19, 2021
Bookings open on 21st October at 12PM. #RevoltInYourCity pic.twitter.com/UJOeHQjbHx