Video :कान्हा जी की मूर्ति घर में लगाए इन दिशाओं में रहेगी घर में सुख शांति और बरकत

मार्केट में कान्हा जी की कई सारी मूर्तियों और तस्वीरें मिलती है। कोई लड्डू गोपाल के रूप में होती है तो किसी में मुँह में माखन खाते हुए नजर आते हैं तो किसी में अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लेते हैं। लेकिन घर में या ऑफिस में कान्हा जी की कौन सी मूर्ति होनी चाहिए और किस दिशा में स्थापित करना चाहिए। इसे लेकर हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ वास्तु टिप्स जहां आपको कान्हा जी की मूर्ति आप तस्वीर स्थापित करनी चाहिए ताकि घर ऑफिस और वर्कप्लेस में सुख -शांति और समृद्धि बनी रहे है।
इंस्टाग्राम पर jaimadaanofficial नाम से बने पेज वास्तु टिप्स शेयर की गई है जिसे बताया गया है कि कृष्ण जी की तस्वीर अगर घर या ऑफिस में किसी स्थान पर स्थापित किया जाए तो इससे पॉजिटिविटी आती और सुख समृद्धि के द्वार खोलते हैं।
घर में कैसे करे भगवान श्री कृष्ण की ये तस्वीरें
श्री कृष्ण की तस्वीर जिसमें वह अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन उठाया नजर आए हैं ऐसी तस्वीर मूर्ति घर में साउथ में लगाने की सहायता से घर की सारी तकलीफ दूर होती है। इसको आप अपने ऑफिस में भी दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं।
बांसुरी बजाते हुए श्री कृष्ण की तस्वीर अगर घर में नॉर्थ ईस्ट यानी कि उत्तर पूर्व दिशा में रखी जाए तो इससे नेगेटिविटी दूर होती है। अगर आप अपने घर वर्कप्लेस या ऑफिस में किसी के टॉक्सिक बिहेवियर से परेशान है और इस वजह से नेगेटिव एक्टिविटी आ रही है तो आप अपनी डेस्क या टेबल पर श्री कृष्ण की कालिया नाग पर विराजमान तस्वीर को स्थापित कर सकते हैं।
माखन खाते हुए कान्हा जी की तस्वीर घर में साउथ ईस्ट यानी कि दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने से आपको नारिशमेंट मिलती है यानी कि आप लोगों से दूर रहते हो। घर में कभी खाने की तरह कमी नहीं होती है।
श्री कृष्ण की तिरुपति अवतार में तस्वीर जिसमें उनके साथ भू देवी और और महालक्ष्मी विराजमान रहती है इसी तस्वीर को साउथ वेस्ट यानी कि दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाने से पति-पत्नी का रिलेशन स्ट्रांग होता है।